डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) के गुरु नानकपुरा (Guru Nanak Pura) इलाके में स्थित एक निजी स्कूल (Private School) में 6ठीं क्लास के छात्र (Student) की पिटाई हुई है, जिससे उसका सिर फट गया। बताया जा रहा है कि छात्र के सिर पर चोट लगने से स्कूल में बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जानकारी के अनुसार गुरुनानकपुरा वेस्ट में स्थित एक निजी स्कूल में लंच के समय अचानक बच्चों में लड़ाई हो गई। इसके बाद एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट लग गई है। छात्र की उम्र करीब 12 साल की बताई जा रही है। छात्र स्कूल में ही बेहोश हो गया।
बच्चे का सिर फटा हुआ था
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बच्चे के मातापिता ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चे के जख्मी होने का जिम्मेदार बताया। इस दौरान स्कूल के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ। बच्चे के माता पिता ने आरोप लगाया कि उनके बच्चे का सिर फटा हुआ था, किसी ने उसके सिर पर हमला किया है।
आनन-फानन में स्कूल बंद कर दिया
उधर, स्कूल प्रबंधन ने आनन-फानन में बच्चे को घर भेज दिया। स्कूल प्रबंधन ने छात्र के मातापिता को भी स्कूल से बाहर कर दिया। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की आपसी लड़ाई में छात्र को चोट लगी है।