डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने करीब 3 करोड़ रुपए और 31 अमेरिकी डालर (US Doller) बरामद किए हैं। पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी बड़े स्तर पर हवाला का काम करता था। जोकि बसों के जरिए कैश मंगवाकर इधर से उधर करता था। आरोपी से पुलिस ने करीब 3100 अमेरिकी डॉलर और करीब 3 करोड़ भारतीय रुपए बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जॉइंट कमिश्नर पुलिस संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि थाना नई बारादरी की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी भारी मात्रा में कैश लेकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने टी-प्वाइंट बशीरपुरा के पास चेकिंग के लिए नाकाबंदी कर दी। पुलिस के साथ काले रंग की क्रेटा कार के आने की सूचना दी थी।
होशियारपुर का व्यक्ति गिरफ्तार
इस दौरान सामने से उक्त गाड़ी आती देखी गई, गाड़ी को रोक कर चैकिंग शुरू की गई। आरोपी ने मौके पर अपना नाम पुनीत सूद उर्फ गांधी निवासी कटरा मोहल्ला नजदीक दशहरा ग्राउंड होशियारपुर बताया। भारतीय रुपए कुल 2,93,05,800 बरामद किए गए।
इसके साथ ही आरोपी के पास से करीब 3100 रुपए अमेरिकी डॉलर भी थे। पुलिस ने केस में नशा तस्कर, शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराए जोड़ी है। ऐसे में पुलिस मान कर चल रही है कि उक्त पैसा नशा तस्करी की कमाई और 2 नंबर का है।
पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस, देखें LIVE
LPU के पास से लेकर आया था कैश
JCP संदीप शर्मा ने बताया कि उक्त आरोपी ये सारा कैश लवली प्रोफेश्नल यूनिवर्सिटी के पास से लेकर आया। वहां से उक्त कैश किसी बस से वहां तक पहुंचाया था। सूत्रों से पता चला है कि उक्त कैश दिल्ली की बस में आया था। कैश कहां जाना था, इस पर पूछताछ जारी है।
संदीप शर्मा ने पुष्टि की है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उक्त आरोपी के खिलाफ एक हवाला का पैसा लाने का केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि संत नगर रेलवे क्रासिंग के पास नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक काले रंग की क्रेटा कार को रोका और उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई।