डेली संवाद, अमेरिका। Joe Biden: US Elections 2024 Live Updates- अमेरिका (America) में जो बाइडेन (Joe Biden) राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने भारतीय समयानुसार रविवार रात करीब 11 बजे घोषणा कर दी कि वे देश और पार्टी के हित के लिए मैं चुनावी रेस से बाहर हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उन्होंने ये बात लेटर लिखकर कही है। दरअसल, अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट (Presidential Debate) के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें।
राष्ट्रपति की रेस से बाहर
पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था। इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद है कि डेमोक्रेटिक पार्टी जल्द ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बाइडेन ने भी उनका समर्थन किया है। उधर, डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन कभी भी राष्ट्रपति पद के लायक नहीं थे। वे धोखेबाज हैं और सिर्फ फेक न्यूज की वजह से प्रेसिडेंट बनें।
कमला हैरिस को वाइस प्रेसिडेंट
बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मैंने तय किया है कि मैं राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन स्वीकार नहीं करूंगा। अपनी सारी ऊर्जा राष्ट्रपति रहते हुए अपनी ड्यूटी करने में लगाऊंगा। 2020 में जब मुझे पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था तो मैंने पहला फैसला कमला हैरिस (Kamala Harris) को वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए चुनने के लिए लिया था।
यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला रहा है। आज मैं कमला हैरिस को हमारी पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर पूरा समर्थन देना चाहता हूं। डेमोक्रेट्स- यह वक्त साथ मिलकर ट्रम्प को हराने का है।
दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था
बाइडेन ने लेटर में उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिका में हुए विकास के बारे में बात लिखीं। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में हमने देश के तौर पर महान तरक्की की है। आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने देश को बनाने के लिए ऐतिहासिक निवेश किए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बड़ी संख्या में अमेरिकियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम अफोर्डेबल हेल्थ केयर को लेकर आए हैं। हमने पिछले 30 साल में पहली बार गन सेफ्टी लॉ पास किया है। दुनिया के इतिहास में पहली बार हम पर्यावरण के बचाने के लिए कानून लेकर आए। अमेरिका इतनी बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा, जितना आज है।
इकोनॉमिक क्राइसिस से उबरे
मैं जानता हूं कि ये सब अमेरिकी लोगों के बिना नहीं हो सकता था। हम साथ रहकर ही सदी के महामारी और 1930 के बाद आई सबसे खराब इकोनॉमिक क्राइसिस से उबरे। हमने हमारी डेमोक्रेसी को बचाया। हमने दुनियाभर में अपने सहयोगियों मजबूत किया।
आपके प्रेसिडेंट के रूप में देश की सेवा करना, ये मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है। मैं अपनीा टीम में एक्स्ट्राऑर्डिनरी पार्टनर के तौर पर कमला हैरिस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।
राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं
आज मेरा ये विश्वास है कि ऐसा कुछ नहीं है, जो अमेरिका नहीं कर सकता, अगर हम साथ मिलकर करें। बस हमें खुद को बताने की जरूरत है कि हम यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका हैं।
बाइडेन के चुनाव न लड़ने के फैसले पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे कभी भी राष्ट्रपति पद के योग्य नहीं थे। बाइडेन इस पद पर भी रहने लायक नहीं हैं और न कभी थे। वह झूठ, फेक न्यूज और अपने बेसमेंट से बाहर न निकलने के कारण राष्ट्रपति बने। उनके आसपास के सभी लोग जानते थे कि वह राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं थे।
देश का क्या हाल कर दिया
देखिए उन्होंने हमारे देश का क्या हाल कर दिया है। लाखों लोगअवैध तरीके से हमारी सीमा में दाखिल हो रहे हैं। इनमें से कई लोग जेल तो कई पागलखाने से भागे हैं। इनमें रिकॉर्ड संख्या में आतंकवादी हैं। हम बाइडेन के राष्ट्रपति रहने की वजह से और दुख झेलेंगे। लेकिन हम उनके किए गए नुकसान की बहुत जल्द भरपाई भी करेंगे। मेक अमेरिका ग्रेट अगेन।