Vicky Kaushal Interview: फिल्म ‘मसान’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्की कौशल इन दिनों ‘बैड न्यूज’ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। नवभारत टाइम्स से खास बातचीत में विक्की ने बताया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे फिल्म इंडस्ट्री ज्वॉइन करें। पर विक्की को 9 से 5 वाली जॉब में घुटन होती थी।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
Vicky Kaushal की करियर की शुरुआत
विक्की कौशल(Vicky Kaushal) को पहली बार ‘मसान’ फिल्म से पहचान मिली। उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से साबित कर दिया कि वे परंपरागत हीरो के खांचे को तोड़कर अपनी अलग जगह बना सकते हैं। ‘मसान’ में उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया और वे रातों-रात स्टार बन गए।
परिवार की प्रतिक्रिया
विक्की (Vicky Kaushal) के पिता, राज कौशल, एक जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं। विक्की ने बताया कि जब उन्होंने अपने पिता को बताया कि वे एक्टिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो उनके पिता पहले उदास हो गए। उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत मेहनत की थी ताकि उनके बेटे को एक सुरक्षित जॉब मिल सके। वे चाहते थे कि विक्की 9 से 5 वाली जॉब करे, जिसमें मंथली सैलरी मिले और शनिवार-रविवार की छुट्टी हो। पर विक्की को उस जॉब में घुटन महसूस होती थी।
इंजीनियरिंग से एक्टिंग की ओर
विक्की ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और उन्हें एक मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब ऑफर भी मिला था। लेकिन एक फील्ड ट्रिप के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि वे इस जॉब में खुश नहीं रह सकते। उन्होंने महसूस किया कि कंप्यूटर पर 9 से 5 वाला जॉब उनके लिए नहीं है। विक्की ने बताया कि वे स्टेज पर एक्टिव थे और स्कूल, कॉलेज और सोसाइटी में डांस और ड्रामा में हिस्सा लेते थे। उन्हें सबसे ज्यादा खुशी वहीं मिलती थी।
‘बैड न्यूज’ और दूसरे प्रोजेक्ट्स
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों ‘बैड न्यूज’ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। इसके पहले वे ‘सैम बहादुर’ में अपने रोल के लिए तारीफ पा चुके हैं। विक्की ने बताया कि फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने बॉक्स ऑफिस पर 95 करोड़ रुपये कमाए और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। विक्की ने कहा कि उन्हें आर्मी बेस्ड फिल्मों में काम करने में बहुत खुशी मिलती है, क्योंकि इससे उन्हें आर्मी से इंटरैक्ट करने का मौका मिलता है।
Vicky Kaushal: निजी जीवन
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ की शादी के बाद से ही उनके निजी जीवन को लेकर चर्चा होती रहती है। पिछले कुछ दिनों से अफवाहें थीं कि कटरीना मां बनने वाली हैं और विक्की पिता बनने वाले हैं। विक्की ने कहा कि ये महज अफवाहें हैं और जब यह खबर सच होगी, तो वे सबसे पहले खुद इसे साझा करेंगे।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
विक्की(Vicky Kaushal) ने सोशल मीडिया पर मिलने वाली प्रतिक्रियाओं के बारे में कहा कि वे इसे गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा कि हम कलाकार काम ही इसलिए करते हैं कि हमें लेकर राय बने। लोग हमारे बारे में चर्चा करें। उन्होंने कहा कि ऑडियंस राजा है और किंग मेकर है।
अंतरंग दृश्यों पर बात करते हुए विक्की ने कहा कि सेट पर संवेदनशील माहौल होता है और इस बात का खयाल रखा जाता है कि कोई भी असहज न हो। उन्होंने कहा कि सेट पर सीन वर्क होता है, जहां हम किरदारों, इमोशंस और अभिनय के जरिए एक दृश्य क्रिएट करते हैं।