Canada-Punjab News: कनाडा VISA के नाम पर ठगी, बिना लाइसेंस के खोल रखे थे 6 इमीग्रेशन आफिस और मेडिकल लैब, 102 पासपोर्ट बरामद, 3 एजैंट गिरफ्तार

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Canada-Punjab News: कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी (Fraud) का धंधा जारी है। एक ऐसे ही ठगी के धंधे का पुलिस (Police) ने पर्दाफाश किया है। जहां विदेश (Study to Abroad) भेजने के नाम पर युवाओं से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को काबू किया है। उन्होंने बहुत सारे युवाओं से करोड़ों रुपये वसूल कर उनके साथ धोखाधड़ी की है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पकड़े गए आरोपियों की पहचान जयकरण जोशी, अरशद खान और महिपाल सिंह के रूप में हुई है। जयकरण युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। वहीं अरशद खान और महिपाल ने एक फर्जी लैब तैयार की हुई थी, जहां वे युवाओं का मेडिकल कराते थे।

Canada Punjab News
Canada Punjab News

102 पासपोर्ट, लैपटाप और मोबाइल बरामद

पुलिस ने अदालत से मंजूरी लेकर आरोपियों के सेक्टर-22 में दो और सेक्टर-44 के एक कार्यालय की तलाशी ली। वहां से पुलिस ने 102 पासपोर्ट, लैपटाप और मोबाइल बरामद किए हैं। अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

शिकायतकर्ता आशीष शर्मा ने पिछले सप्ताह पुलिस को बताया था कि उसने सात अन्य लोगों के साथ चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित मेसर्स गोल्डन ओवरसीज में जयकरण जोशी के माध्यम से वीजा के लिए आवेदन किया था। फर्म संचालकों ने उनसे आठ लाख रुपये लिए फिर न तो उन्हें वीजा दिया गया और न ही रुपये लौटाए।

Punjab News
Punjab News

जयकरण जोशी को गिरफ्तार किया

परेशान होकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी खरड़ निवासी जयकरण जोशी को गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के सीकर जिला निवासी अरशद खान और चंडीगढ़ निवासी महिपाल सिंह को गिरफ्तार किया।

खोल रखा था 6 ऑफिस

आरोपियों ने शहर के पांच सेक्टरों में 6 आफिस बनाए हुए थे। इनमें सेक्टर-8 सी में मेसर्स स्मार्ट वीजा प्वाइंट, मेसर्स कैनेडियन वेस्ट कंसल्टेंसी, सेक्टर-9 डी में मेसर्स गोल्डन ओवरसीज, सेक्टर-20 में मेसर्स गुरु टूर एंड ट्रेवल्स, सेक्टर-22 सी में मेसर्स गोल्डन ओवरसीज और सेक्टर-44 में मेसर्स वर्ल्ड इंटरनेशनल टूर एंड ट्रेवल नाम से आफिस खोले हुए थे।

Passport New Rules: सरकार ने बदले पासपोर्ट के नियम, जानें बिना डॉक्यूमेंट्स के कैसे बनवाएं पासपोर्ट
Passport New Rules

विदेश जाने की चाह रखने वाले युवा इनकी जाल में फंसकर पैसे और पासपोर्ट भी गंवा देते। आरोपी उनके पासपोर्ट अपने पास रख लेते थे और लौटाते नहीं थे। बिना पासपोर्ट के वे कहीं भी आवेदन नहीं कर सकते। उनके रुपये तो फंस ही जाते थे, साथ ही उनका करियर भी ये बर्बाद हो जाता था।

खोल रखा था फर्जी लैब

वीजा के लिए आवेदन करने वालों को सेक्टर-33 डी स्थित हेल्थ केयर डायग्नो लैब में भेजा जाता था। अरशद खान और महिपाल इस फर्जी लैब का संचालन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने ब्लड सैंपल लेने के लिए दो लड़कियों को नौकरी पर रखा हुआ था।

इन लड़कियों के पास न तो संबंधित डिग्री थी और न ही उन्हें इस काम का कोई अनुभव था। पुलिस ने उस फर्जी लैब से ब्लड सैंपल भरे जाने वाली कांच की शीशियां और 1600 प्री-मेडिकल जांच रिपोर्ट व अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। मेडिकल के नाम पर आवेदकों से 6000 से 6500 रुपये वसूले जाते थे।

अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *