Jalandhar News: गैंगस्टर लॉरेंस के नाम से फिरौती की मांग, कहा- अगली गोली पर तेरा नाम लिखा

Daily Samvad
3 Min Read
Lawrence Bishnoi

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में फिल्लौर के आढ़ती कारोबारी को 25 लाख रुपए के लिए फिरौती की कॉल आई है। इसे लेकर कारोबारी द्वारा मामले की शिकायत फिल्लौर पुलिस और जालंधर देहात पुलिस के DSP फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी गई है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पीड़ित कारोबारी को दुबई के नंबर से कॉल आया था। कारोबारी को धमकी देते हुए कहा आरोपियों ने कहा- “तुम्हारे पास लॉरेंस भाई का मैसेज है, हम 6 माह से रेकी कर रहे हैं। पिस्तौल की गोली पर तेरा नाम लिखा हुआ है। 25 लाख रुपए तैयार रखो। आखिरी में उक्त युवक ने राम राम बोलकर फोन काट दिया।”

शाम को मिली धमकी

आढ़ती सचिन अग्रवाल ने बताया कि उनकी सैफाबाद में बर्फ की फैक्ट्री, लुधियाना में कमर्शियल कंप्यूटर वे-ब्रिज और फिल्लौर की अनाज मंडी में आढ़ती हैं। फोन पर उन्हें धमकी देने वाले व्यक्ति को उनके पूरे कारोबार की जानकारी थी।

पुलिस को शिकायत देते हुए सचिन ने बताया कि 21 जुलाई को वह गांव सैफाबाद स्थित बर्फ की फैक्ट्री में थे, तभी शाम करीब 4 बजे उनके पास विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें नेटवर्क की समस्या के कारण आवाज साफ नहीं थी।

3 कॉल मिस के बाद चौथी बार फोन उठाया तो धमकियां मिलीं

कारोबारी अग्रवाल ने बताया कि वह किसी कारण से तीन बार फोन नहीं उठा पाए। लेकिन जब 4:11 बजे चौथी बार फोन बजा तो उन्होंने फोन उठाया। फोन करने वाले ने कहा- आप सचिन अग्रवाल हैं, लॉरेंस बिश्नोई का मैसेज आया है कि 25 लाख रुपए तैयार रखें।

Jalandhar News
Jalandhar News

हम छह महीने से आपकी रेकी कर रहे हैं। आपके बारे में हमें सिर्फ इतना पता है कि आपकी बर्फ की फैक्ट्री है और हाईवे पर कांटा है। आपको ज्यादा होशियार होने की जरूरत नहीं है, गोली आपके लिए तैयार है, जब 25 लाख रुपए तैयार हो जाएं तो इस नंबर पर कॉल करके राम-राम बोलकर फोन काट देना।

थाना फिल्लौर में दी थी शिकायत

पीड़ित कारोबारी ने मामले की शिकायत थाना फिल्लौर की पुलिस को बीते सोमवार को दी थी। मंगलवार को उक्त आढ़ती ने शिकायत डीएसपी फिल्लौर स्वर्णजीत सिंह को दी थी। पीड़ित ने कहा- वारदात की शिकायत के बाद उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई के लिए अनुरोध किया था।

Jalandhar News
Jalandhar News

मगर अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, इसे लेकर थाना फिल्लौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा- मामले में शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Punjab 'ਚ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ 'ਤੇ ਵਾਰ। ਕਈ ਅਫਸਰ ਹੋਣਗੇ ਮੁਅੱਤਲ | Daily Samvad Punjabi












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *