Jalandhar News: जालंधर में नाके पर कार की चैकिंग के दौरान 19.50 लाख रुपए कैश बरामद, 3 गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में फिल्लौर पुलिस (Phillaur Police) द्वारा हाईटे नाके के दौरान 19.50 लाख रुपए के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी फिरोजपुर कैंट के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जिनकी पहचान अमित कुमार पुत्र जैलश चंद, अनिल कुमार पुत्र लछमन दास और दीपक कोहली पुत्र लछमन दास के रूप में हुई है। सभी आरोपियों से बरामद कैश की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है।

SHO Sukhdev Singh
SHO Sukhdev Singh

चेकिंग के लिए रोका

थाना फिल्लौर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने बताया कि बीती रात उनकी पुलिस पार्टी द्वारा जालंधर पानीपत हाईवे पर फिल्लौर के पास नाकाबंदी की हुई थी।

रात करीब 11 बजे पुलिस द्वारा नाके पर सफेद वैगनर कार (पीबी-05-एआर-0472) को चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी के दौरान उसमें से बैग मिला, बैग से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ।

Punjab Police
Punjab Police

कैश देख तुरंत अधिकारियों को मौके पर बुलाया

हाईटे नाके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों द्वारा कैश मिलने पर तुरंत मौके पर वीडियोग्राफी शुरू की और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तुरंत कैश कब्जे में लिया और कैश के दस्तावेज दिखाने को कहा।

मगर देर रात क तीनों कैश को लेकर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए। थाने में जब बैग से निकाले गए कैश की गिनती की गई तो वह 19,50,455 रुपए निकले।

Income tax department
Income tax department

आयकर विभाग को दी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों लोग कैश का कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो तुरंत उच्च अधिकारियों से बातचीत कर मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी गई।

जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारी टीपी सिंह द्वारा आगे की जांच की जांच शुरू कर दी गई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि उक्त पैसा कहां से आया था और किसे दिया जाना था।

अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *