Punjab News: पंजाब में 66 किलो अफीम बरामद, मास्टर माइंड समेत 6 गिरफ्तार

Purnima Sharma
3 Min Read

डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) में फाजिल्का पुलिस (Fazilka Police) द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 66 किलो अफीम (Opium) बरामद की गई।

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी से मिलने संसद पहुंचे किसान, पुलिस ने रोका, जबरदस्त हंगामा

इस मामले में अफीम की बरामदगी करने के साथ-साथ झारखंड में छिपे बैठे मास्टर माइंड को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फाजिल्का पुलिस की इस कार्रवाई पर पंजाब के डीजीपी ने पुलिस टीम को डेढ़ लाख का नकद इमाम दिया है।

भारी मात्रा में रिकवरी हो रही

जानकारी देते हुए फाजिल्का की एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि फाजिल्का पुलिस द्वारा मिशन निश्चय के तहत लगातार कार्यवाई की जा रही है। नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा जा रहा है और उनसे भारी मात्रा में रिकवरी भी हो रही है।

इसी के तहत पुलिस ने एक स्विफ्ट कार में गुप्त जगह बनाकर छिपाकर लाई जा रही 66 किलो अफीम बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

मास्टर माइंड काबू

पकडे़ गए आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने झारखंड में छिपकर बैठे मास्टर माइंड को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। अब तक किसी केस में जहां 6 लोगों को पकड़ा जा चुका है, वहीं बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

फाजिल्का पुलिस टीम द्वारा की गई पंजाब की सबसे बड़ी कार्रवाई से खुश होकर पंजाब के डीजीपी ने फाजिल्का पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनके डेढ़ लाख का नकद इनाम दिया है।

Punjab News
Punjab News

6 आरोपियों को काबू कर चुकी पुलिस

पकडे़ गए आरोपियों की पहचान मास्टर माइंड कमल सिंह पुत्र विशवनाथ निवासी गांव मुरगू झारखंड, तारा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी चीमा खुर्द थाना बलटोहा जिला तरनतारन तथा केवल सिंह पुत्र साधा सिंह निवासी सिंधवा थाना खालड़ा तहसील पटी जिला तरनतारन के रुप में हुई है।

इसके अलावा जसपाल सिंह पुत्र आनंद सिंह उर्फ नंद सिंह वासी भगता भाई हालाबाद आटो मार्किट सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को काबू कर चुकी है।

अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Holiday News: छात्रों के लिए खुशखबरी, अप्रैल में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखें छुट्टियों की लिस्ट Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा 72 नशा तस्कर काबू; 8.8 किलोग्राम हेरोइन, 99 हजार रुपये की ड्रग मनी ब... Program Aarambh: बच्चों की सीखने की यात्रा में माता-पिता को शामिल करने की अनूठी पहल Punjab News: पंजाब के नए एडवोकेट जनरल मनिंदरजीत सिंह बेदी ने संभाला पद Punjab News: यूट्यूबर के घर पर हमले मामले में पंजाब पुलिस ने 7वें आरोपी को किया गिरफ्तार Punjab News: माता-पिता-अध्यापक बैठक ने लिखी सफलता की नई इबारत, 20 लाख से अधिक माता-पिता हुए शामिल Punjab News: कैबिनेट मंत्री धालीवाल ने गांव में सीवरेज प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन Punjab News: पंजाब में 43 हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में मत्स्य पालन Punjab News: भूमिगत जल की समस्या से निपटने के लिए वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल