डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) में फाजिल्का पुलिस (Fazilka Police) द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 66 किलो अफीम (Opium) बरामद की गई।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी से मिलने संसद पहुंचे किसान, पुलिस ने रोका, जबरदस्त हंगामा
इस मामले में अफीम की बरामदगी करने के साथ-साथ झारखंड में छिपे बैठे मास्टर माइंड को पुलिस ने हिरासत में लिया है। फाजिल्का पुलिस की इस कार्रवाई पर पंजाब के डीजीपी ने पुलिस टीम को डेढ़ लाख का नकद इमाम दिया है।
भारी मात्रा में रिकवरी हो रही
जानकारी देते हुए फाजिल्का की एसएसपी डाक्टर प्रज्ञा जैन ने बताया कि फाजिल्का पुलिस द्वारा मिशन निश्चय के तहत लगातार कार्यवाई की जा रही है। नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा जा रहा है और उनसे भारी मात्रा में रिकवरी भी हो रही है।
इसी के तहत पुलिस ने एक स्विफ्ट कार में गुप्त जगह बनाकर छिपाकर लाई जा रही 66 किलो अफीम बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मास्टर माइंड काबू
पकडे़ गए आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने झारखंड में छिपकर बैठे मास्टर माइंड को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। अब तक किसी केस में जहां 6 लोगों को पकड़ा जा चुका है, वहीं बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।
फाजिल्का पुलिस टीम द्वारा की गई पंजाब की सबसे बड़ी कार्रवाई से खुश होकर पंजाब के डीजीपी ने फाजिल्का पुलिस टीम की सराहना करते हुए उनके डेढ़ लाख का नकद इनाम दिया है।

6 आरोपियों को काबू कर चुकी पुलिस
पकडे़ गए आरोपियों की पहचान मास्टर माइंड कमल सिंह पुत्र विशवनाथ निवासी गांव मुरगू झारखंड, तारा सिंह पुत्र दलीप सिंह निवासी चीमा खुर्द थाना बलटोहा जिला तरनतारन तथा केवल सिंह पुत्र साधा सिंह निवासी सिंधवा थाना खालड़ा तहसील पटी जिला तरनतारन के रुप में हुई है।
इसके अलावा जसपाल सिंह पुत्र आनंद सिंह उर्फ नंद सिंह वासी भगता भाई हालाबाद आटो मार्किट सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को काबू कर चुकी है।
अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO


