Punjab News: इस मार्केट में पुलिस की छापेमारी, बाजारों में छाया सन्नाटा

Daily Samvad
2 Min Read
Police Raid

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर। लुधियाना में महानगर में फर्जी ब्रॉन्डेड कपड़े बेचने वालों का पर्दाफाश हुआ है। आज लुधियाना की अकालगढ़ मार्केट में आज जोधपुर की पुलिस (Jodhpur Police) ने रेड (Raid) की है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस दौरान दुकानदारों में हलचल पैदा हो गई और वह अपनी दुकानों में ताले लगाकर चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अकालगढ़ मार्केट में 3 दुकानों पर रेड की है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले लुधियाना के व्यापारी से जोधपुर का एक व्यापारी ने माल खरीद कर ले गया था।

Punjab Ludhiana Rajasthan Police Raid Duplicate D Brand
Punjab Ludhiana Rajasthan Police Raid Duplicate D Brand

माल लुधियाना से लेकर आया

जब वह जोधपुर पहुंचा तो पुलिस ने चैकिंग दौरान हुई पूछताछ में उसने बताया कि वह ये माल लुधियाना से लेकर आया है। जांच दौरान लुधियाना से खरीदा गया माल फेक ब्रॉन्ड निकला।

Punjab Ludhiana Rajasthan Police Raid Duplicate D Brand
Punjab Ludhiana Rajasthan Police Raid Duplicate D Brand

इस बीच जब लुधियाना में फर्जी मार्का लगाकर में ब्रॉन्डेड कपड़े बेचने वालों की दुकानों पर रेड की गई तो दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब पुलिस छावनी मोहल्ला में स्थित भाई मन्ना सिंग नगर में रेड करने जाना था, उससे पहले ही वहां के दुकानदार भाग गए।

अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *