डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर। लुधियाना में महानगर में फर्जी ब्रॉन्डेड कपड़े बेचने वालों का पर्दाफाश हुआ है। आज लुधियाना की अकालगढ़ मार्केट में आज जोधपुर की पुलिस (Jodhpur Police) ने रेड (Raid) की है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस दौरान दुकानदारों में हलचल पैदा हो गई और वह अपनी दुकानों में ताले लगाकर चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अकालगढ़ मार्केट में 3 दुकानों पर रेड की है। बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले लुधियाना के व्यापारी से जोधपुर का एक व्यापारी ने माल खरीद कर ले गया था।
माल लुधियाना से लेकर आया
जब वह जोधपुर पहुंचा तो पुलिस ने चैकिंग दौरान हुई पूछताछ में उसने बताया कि वह ये माल लुधियाना से लेकर आया है। जांच दौरान लुधियाना से खरीदा गया माल फेक ब्रॉन्ड निकला।
इस बीच जब लुधियाना में फर्जी मार्का लगाकर में ब्रॉन्डेड कपड़े बेचने वालों की दुकानों पर रेड की गई तो दहशत का माहौल पैदा हो गया। जब पुलिस छावनी मोहल्ला में स्थित भाई मन्ना सिंग नगर में रेड करने जाना था, उससे पहले ही वहां के दुकानदार भाग गए।