Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, पीड़ित ने रुपए लौटाने को कहा तो ट्रैवल एजैंट ने दी धमकी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: विदेश भेजने के नाम पर आए दिन धोखाधड़ी केस सामने आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार 13 लाख रुपए लेकर फ्रांस (France) भेजने के बजाय आर्मेनिया (Armenia) भेज दिया और वहां पर काम न मिलने पर पीड़ित घर वापस आ गया।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इसके बाद रकम वापस देने के को लेकर घर पर हमला व आग लगाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भिखीविंड थाने की पुलिस ने 3 लोगों को नामजद कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Punjab News
Punjab News

हीरा सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी कोटली सुर सिंह ने पुलिस को बताया कि गुरमेल सिंह निवासी गांव नारली ने उसके बेटे गुरचेत सिंह से 13 लाख रुपए लेकर फ्रांस भेजने को कहा था, लेकिन उसे आर्मेनिया भेज दिया गया।

कोई काम नहीं मिला

चूंकि उसे कोई काम नहीं मिला, इसलिए वह 2-3 महीने तक परेशान होने के बाद घर लौट आया। जिसके बाद जब उन्होंने रकम वापस करने की मांग की तो 16 जुलाई की रात कुछ लोगों ने घर के बाहर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इसी बीच हथियार से लैस लोगों ने जोर-जोर से गाली-गलौज करते हुए घर के बाहर पड़े सामान में आग लगा दी। इस बीच पूरे परिवार ने बड़ी मुश्किल से घर में छुपकर अपनी जान बचाई।

वॉयस मैसेज भेजकर धमकी दी

इस घटना के बाद गुरमेल सिंह के बेटे ने विदेश से वॉयस मैसेज भेजकर धमकी देनी शुरू कर दी कि आज तो बच गए, बाद में और मजा चखाओगे। हीरा सिंह ने बताया कि उनके घर पर हमले की पूरी साजिश गुरमेल सिंह और उनकी पत्नी बलविंदर कौर और विदेश में रहने वाले बेटे गुरजीत सिंह ने रची थी।

Punjab News
Punjab News

इस संबंध में भिखीविंड थाने के एएसआई सलविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में नारली के गुरमेल सिंह, बलविंदर कौर और गुरजीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अमृतसर में देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *