डेली संवाद, संयुक्त अरब अमीरात | UAE UPI Service Started: अगर आप भारत से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब वहां घूमने के दौरान आपको कैश ले जाने की झंझट नहीं उठानी पड़ेगी और दुकानों पर पेमेंट करने में भी आसानी होगी। जी हां, UAE के एक बड़े बिजनेस ग्रुप अल मया ग्रुप ने अपने सभी सुपरमार्केट और दुकानों में भारत की लोकप्रिय यूपीआई (Unified Payment Interface) पेमेंट्स को स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Vietnam Visa News: वियतनाम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वीजा नियमों में ढील दे सकता है
पहले UPI ट्रांजैक्शन की गवाह बनी अल मया सुपरमार्केट
इस शुरुआत को यादगार बनाने के लिए दुबई स्थित अल मया सुपरमार्केट में ही UPI पेमेंट का पहला ट्रांजैक्शन भी किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर भारत के उप महावाणिज्य दूत याटिन पटेल भी मौजूद थे। अल मया ग्रुप के डायरेक्टर कमल वाचानी ने इस मौके पर कहा कि UPI की शुरुआत से भारतीय ग्राहकों को खरीदारी करने में आसानी होगी और साथ ही इससे UAE और भारत के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत होंगे।
भारतीय पर्यटकों के लिए वरदान साबित होगा UPI
शायद आप जानते हैं कि UPI को भारत में साल 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था। ये एक ऐसा मोबाइल पेमेंट सिस्टम है जिससे आप आसानी से अपने फोन पर ही किसी को भी पैसे भेज या प्राप्त कर सकते हैं। UPI पेमेंट्स के लिए बस आपके UPI ऐप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। अब UAE में UPI स्वीकार करने से भारतीय पर्यटकों को काफी सहूलियत होगी।
कैश की झंझट से मुक्ति और दिरहम की तलाश खत्म
पहले भारतीय पर्यटकों को UAE जाते समय दिरहम (UAE की करेंसी) का इंतजाम करना पड़ता था, साथ ही घूमने के दौरान कैश खत्म होने की चिंता भी रहती थी। लेकिन अब UPI की सुविधा से उन्हें ना तो कैश ले जाने की जरूरत होगी और ना ही दुकानदार को दिरहम ढूंढने में परेशानी होगी। UPI पेमेंट्स के जरिए वो सीधे अपने भारतीय बैंक खाते से पेमेंट कर सकेंगे। ये ना सिर्फ आसान है बल्कि सुरक्षित भी है।
दोनों देशों के व्यापार को बढ़ावा देगा UPI
कमल वाचानी का मानना है कि UPI की शुरुआत से भारतीयों को तो फायदा होगा ही, साथ ही इससे दोनों देशों के बीच व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। UAE भारतीय पर्यटकों के लिए एक पसंदीदा घूमने की जगह है और UPI स्वीकार करने से वहां घूमने जाना और भी आसान हो जाएगा। साथ ही इससे भारतीय दुकानों से भी UAE में रहने वाले भारतीय सामान आसानी से मंगा सकेंगे। कुल मिलाकर ये एक ऐसा कदम है जिससे दोनों देशों के लोगों को फायदा होगा और भविष्य में भारत और U AE के बीच और मजबूत आर्थिक संबंध बनने का रास्ता भी खुल सकता है।