Punjab News: पंजाब के खिलाड़ी को मिली सरकारी नौकरी

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर कराटे चैंपियनशिप में 18 गोल्ड मेडल (Gold Medal) हासिल कर चुके लुधियाना (Ludhiana) जिले के खन्ना के रहने वाला तरूण शर्मा को पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नौकरी दी है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

उसे नगर कौंसिल खन्ना में क्लर्क के पद पर तैनाती दी गई है। नौकरी मिलने के बाद कराटे चैंपियन भावुक हो गया।आपको बता दें कि नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी तरुण शर्मा राज्य सरकार से पिछले काफी समय से नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही थी।

लेकिन उसकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिस पर तरूण शर्मा ने तीन दिन पहले ही सरकार पर तंज कसते डीसी दफतर समक्ष बूट पालिश करने का काम शुरू किया था। तरूण शर्मा ने कहा कि वह नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है। घर तक बिक गया, लेकिन सरकार ने कोई मदद नहीं की।

Tarun became emotional after getting the job.
Tarun became emotional after getting the job.

सीएम को दिया था 8 दिनों का अल्टीमेटम

तरूण शर्मा ने पजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को 8 दिनों का अल्टीमेटम देते कहा था कि अगर सरकार ने उसे नौकर नहीं दी तो वह पंजाब के सीएम भगवंत मान की कोठी के समक्ष जाकर बैठ जाएगा।

मिली क्लर्क की नौकरी

तरुण शर्मा द्वारा किए गए आंदोलन के बाद पंजाब सरकार ने उसे खन्ना में ही नौकरी दे दी है। तरूण को खन्ना की नगर कौंसिल में कलर्क के पद पर तैनाती दी गई है। जिसके बाद तरूण शर्मा ने सरकार का आभार जताया।

तरूण शर्मा ने सरकार के साथ-साथ यूथ कांग्रेस के नेता इशरप्रीत सिंह सिद्धू का भी आभार जताया और कहा कि उसे नौकरी दिलवाने में इशरप्रीत सिद्धू और सभी समाज सेवकों ने उसकी काफी मदद की है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तरूण का मुंह मीठा करवा बधाई दी गई है।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *