डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: सोशल मीडिया (Social Media) पर हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने वालों पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) लगातार नजर रखने जा रही है। इस संबंध में पंजाब के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने कर्मचारियों को निर्देश देने शुरू कर दिए है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाले लोगों के हथियार लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
इसके अलावा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले या अपने वीडियो अपलोड करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।
डीजीपी ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त है, जो रोजाना पुलिस की वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। सरकार ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी पुलिस कर्मियों से ऐसी गतिविधियों को तुरंत रोकने और अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने को कहा है।
कर्मचारियों का इंक्रीमेंट भी रोका जा सकता
अगर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऐसा करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ तुरंत एसएसपी को रिपोर्ट करने को कहा गया है।
उन पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने को कहा गया है जो डीजीपी कार्यालय या अपने वरिष्ठों द्वारा जारी निर्देशों का बार-बार उल्लंघना करते है। ऐसे कर्मचारियों का इंक्रीमेंट भी रोका जा सकता है।