Punjab News: पंजाब में B.Ed सलैक्टिड ग्रुप यूनियन की हंगामी मीटिंग, CM मान से मांग, जल्द सौंपे जाएं नियुक्ति पत्र

k.roshan257@yahoo.com
2 Min Read

डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: मामला पिछले 4 साल से नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे भर्ती करके छोड़ दिए गए 2364 B.Ed टीचर्स का है। आज सरहदी शहर फिरोजपुर में 2364 B.Ed सलैक्टिड ग्रुप यूनियन की एक हंगामी बैठक हुई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

यूनियन की प्रवक्ता सुलेखा शर्मा ने कहा कि पंजाब में 2020 में यह भर्ती आई थी। डिपार्टमेंट ने एडवरटाइजमैंट में कहा था कि B.Ed पास बेरोजगार 6 महीने का ब्रिज कोर्स किए हो या प्राइमरी टीचर बनने के बाद B.Ed कर चुके अभ्यर्थी ब्रिज कोर्स 2 साल के अंदर किए हो तो ही B.Ed शिक्षक प्राइमरी शिक्षक बनने के योग्य है।

B.Ed शिक्षक प्राइमरी शिक्षक नहीं बन सकते

एनसीटी 2018 के गजट के अनुसार प्राइमरी शिक्षक की यही योग्यता तय की गई थी। 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया की B.Ed शिक्षक प्राइमरी शिक्षक नहीं बन सकते, क्योंकि एनसीटी 2018 का अधिनियम रद्द कर दिया गया।

ओरिजिनल एडवरटाइजमैंट पर पूरी की जाए भर्ती

सुलेखा शर्मा ने पंजाब सरकार से निवेदन किया कि 2020 की 2364 Bed टीचर्स की भर्ती पर 11 अगस्त 2023 सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू न किया जाए। भर्ती ओरिजिनल एडवरटाइजमैंट के अनुसार पूरी की जाए, क्योंकि सभी ने एडवरटाइजमैंट को देखते हुए ही 2364 ETT भर्ती में अप्लाई किया था। हमारा कोई दोष नहीं है तो भर्ती में से बाहर भी न किया जाए।

CM Bhagwant Mann Meeting
CM Bhagwant Mann Meeting

मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंचे और अपने जीवन के चार साल इस भर्ती के नियुक्ति पत्र लेने के इंतजार में बिता दिए हैं। हमें इंसाफ की जरूरत है। सरकार यथाशीघ्र नियुक्ति पत्र दे। इसी के साथ यूनियन ने पंजाब सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही इनकी मांग पूरी नहीं हुई तो मजबूरन इन्हें कोई दूसरा अख्तियार करना पड़ेगा।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: नशा बेचने वालों की अब खैर नहीं: तरुनप्रीत सिंह सौंद Punjab News: पंजाब पुलिस ने राज्य भर के 147 रेलवे स्टेशनों पर चलाया तलाशी अभियान Transfers Posting News: सरकार ने 48 अफसरों का किया तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा पास्टर बजिंदर केस में अदालत के फैसले का स्वागत Punjab News: नशा तस्करों द्वारा पंचायत भूमि पर किए गए अवैध निर्माण पर चली डिच मशीन Jalandhar News: जालंधर की दो अवैध कालोनियों में बन रही कोठियों पर बड़ी कार्ऱवाई Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाक-ISI से संबंधित गुर्गे को गिरफ्तार करके संभावित आतंकवादी हमले को किया... Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने अपने दफ्तर में 200 के करीब पेंशन दर्को को बांटे PNL नंबर Punjab News: नए भर्ती शिक्षकों ने पारदर्शी तरीके से नौकरियां देने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की Punjab News: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठकें