Punjab News: पंजाब के इस कॉलेज में गैंगवार, ताबड़तोड़ चली गोलियां; मची भगदड़

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) जिले के खन्ना शहर के समराला रोड स्थित एएस कॉलेज (AS College) में स्टूडेंट्स के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए। एक ग्रुप ने फायरिंग (Firing) कर दी। इस फायरिंग में कॉलेज का एक कर्मी घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

उसके पैर में गोली लगी। वहीं मौके पर 5 से 6 फायर किए गए। जिसके बाद हमलावर ग्रे रंग की स्विफ्ट कार में सवार होकर फरार हो गए।

Firing at AS College in Khanna
Firing at AS College in Khanna

रास्ते में गाड़ी में तेल डलवाया और गन प्वाइंट पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों को लूट भाग निकले। सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त करनी शुरू कर दी।

CCTV Camera
CCTV Camera

एडमिशन लेने आए थे छात्र

जानकारी के अनुसार एएस कॉलेज में स्टूडेंट्स एडमिशन लेने आए थे। इसी दौरान दो ग्रुप में झगड़ा हो गया। एक ग्रुप अपने बाहरी साथियों समेत मौके पर था। इनके पास ग्रे रंग की स्विफ्ट कार थी। कार से निकले कुछ युवकों ने धावा बोल दिया, और फायरिंग कर दी गई।

इस दौरान कॉलेज के गेट पर अफरा तफरी मच गई। जब एक कर्मी देखने आया तो वहां उसके पैर में गोली लगी। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। घायल कॉलेज कर्मी हुसन लाल को सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया।

firing at AS College In Khanna
firing at AS College In Khanna

बताया जा रहा है कि एक दो स्टूडेंट्स को भी छर्रे लगे हैं। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई। कॉलेज में फायरिंग के बाद कार सवार आरोपियों ने बरधालां के पास एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाया। वहां पैसे को लेकर झगड़ा किया। वहां भी पिस्तौल की नोक पर पंप कर्मी को लूटा और फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी समराला की तरफ भागे।

मामले की जांच जारी

घटना की सूचना मिलने के बाद एसएसपी अमनीत कौंडल अपनी टीम समेत मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिस इलाके में वारदात हुई है वो सदर थाना की हदबंदी है। सदर थाना में केस दर्ज किया जा रहा है।

Punjab News
Punjab News

वारदात में कॉलेज के दो स्टूडेंट भी शामिल हैं। यह गैंगवार है या स्टूडेंट वार या फिर इसके पीछे कोई और वजह है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। काफी नजदीक पुलिस पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर भी वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंधी भी समराला पुलिस कार्रवाई कर रही है।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *