Delhi News: भारी बारिश के बीच IAS कोचिंग सैंटर में जलभराव, 3 की मौत, कई बेहोश

Daily Samvad
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi News: Waterlogging In Delhi Coaching Centre 3 Students Died – दिल्ली में भारी बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर (Rau’s IAS Study Circle) के बेसमेंट में पानी भर गया। जलभराव के कारण 3 छात्रों की डूबने से मौत हुई। पुलिस (Police) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया। 3 छात्रों के शव निकाले गए। वहीं, 14 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

राउ IAS कोचिंग सेंटर बेसमेंट में कुल कितने छात्र फंसे थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइब्रेरी बंद हो रही थी, उसी समय स्टूडेंट बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान बहुत तेज प्रेशर से पानी अंदर आने लगा। लाइब्रेरी से निकलने का 1 ही गेट है। बेसमेंट से निकलने के लिए भी 1 ही सीढ़ी है।

Rau's IAS Study Circle
Rau’s IAS Study Circle

बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया

चश्मदीद स्टूडेंट ने बताया कि जब तक हम लाइब्रेरी खाली करते, तब तक पानी घुटनों तक भर चुका था। बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया था। बच्चे बेंच पर खड़े हुए थे।

बच्चों को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा था, इसलिए रस्सियां दिखाई नहीं दी। अभी साफ नहीं हुआ है कि अचानक तेज प्रेशर से अंदर पानी कैसे आया। पुलिस जांच कर रही है। 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है। मंत्री आतिशी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं।

Rau's IAS Study Circle Delhi
Rau’s IAS Study Circle Delhi

रेस्क्यू के दौरान पानी में बेंच तैर रही थी

फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां भेजी गई थीं। सड़क पर पानी भरे होने के कारण शुरुआत में बेसमेंट से पानी नहीं निकल रहा था। कुछ देर बाद जब सड़क से पानी कम हुआ, तब जाकर बेसमेंट से पानी निकलना शुरू हुआ। हमने पंप लगाकर पानी निकाला। इसके बाद छात्रों के शव मिलना शुरू हुए।

पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान पानी में बेंच तैर रही थी। इसलिए बच्चों को बाहर निकालने में दिक्कतें हुईं। ​​​​​​रेस्क्यू आखरी चरण में था, तब भी 7 फीट तक पानी अंदर भरा हुआ था। बच्चों को रस्सियों के सहारे सुरक्षित निकाला गया।

क्रिमिनल केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं। मामले गहन जांच की जाएगी। जल्द ही सच सामने आएगा। हमने फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लिया है।

FIR
FIR

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है। तीनों छात्रों की पहचान हो गई है। एक छात्र का नाम नेविन डाल्विन (28) है। वह केरल का रहना वाला था। वह बीते आठ महीनों से IAS की तैयारी कर रहा था। वह दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से PHD भी कर रहा था।

इन तीन छात्रों की मौत

इसके अलावा जिन छात्राओं की मौत हुई उनकी पहचान तान्या सोनी (25) और श्रेया यादव (25) के रूप में हुई है। श्रेया ने 1 महीने पहले ही राउ कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था। वह उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। तान्या सोनी के बारे में अभी जानकारी सामने नहीं आई है।

हादसे के बाद स्टूडेंट ने MCD के खिलाफ प्रदर्शन किया। सुबह एक प्रदर्शनकारी छात्र ने दावा किया कि 8-10 लोगों की जानें गई हैं। MCD इसे डिजास्टर बता रही है, लेकिन यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला है। आधे घंटे की बारिश में ही घुटने तक पानी भर जाता है।

Rau's IAS Study Circle Swati Maliwal visit
Rau’s IAS Study Circle Swati Maliwal visit

नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन

डिजास्टर उसे कहा जाता है, जो कभी-कभी होता है। मेरे मकान मालिक ने बताया कि वे 10-12 दिनों से MCD से कह रहे हैं कि ड्रेनेज सिस्टम तुरंत सही करना चाहिए। अन्य प्रदर्शनकारी छात्र ने बताया कि दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और हादसे में घायल होने और जान गंवाने वालों की सही संख्या बताई जानी चाहिए।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Punjab 'ਚ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ 'ਤੇ ਵਾਰ। ਕਈ ਅਫਸਰ ਹੋਣਗੇ ਮੁਅੱਤਲ | Daily Samvad Punjabi












728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *