Jalandhar News: जालंधर के मेडिकल हॉल में चोरी के मामला में दुकानदार से मिलने पहुंचे चन्नी, कहा- हम दुकानदार भाइयों के साथ खड़े

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में शनिवार को शहर की सबसे मशहूर दवा दुकान इंपीरियल मेडिकल हॉल (Imperial Medical Hall) से लुटेरों ने तेजधार हथियारों के बल पर लाखों रुपये लूट लिए।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

उक्त घटना को लेकर आज यानि रविवार दोपहर को लोकसभा सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (MP Charanjit Singh Channi) दुकानदार से मिलने पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से बात की और कहा- हम दुकानदार भाइयों के साथ खड़े हैं और उनके साथ खड़े रहेंगे।

हमेशा दुकानदार भाईचारे के साथ खड़े

सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा- हम मेन बाजार में हुई इस घटना की निंदा करते हैं और हमेशा दुकानदार भाईचारे के साथ खड़े हैं। जालंधर में ऐसी घटनाएं अब आम हो गई हैं।

Jalandhar Famous Imperial Medical Store Robbed Broad Daylight
Jalandhar Famous Imperial Medical Store Robbed at Daylight

चन्नी ने कहा- मैं जिले के सभी व्यापारियों और दुकानदारों से अपील करता हूं कि वे घबराएं नहीं, हमें उनसे लड़ना है। दुकानदारों और व्यापारियों की लड़ाई हमारी जिम्मेदारी है। हम इसके लिए आगे बढ़कर लड़ेंगे।

मैंने सीपी से बात की है, जल्द आरोपी गिरफ्तार होंगे

चन्नी ने आगे कहा- मैं दिल्ली संसद के सेशन में व्यस्त था। मगर मैं सिर्फ उन्हें मिलने के लिए जालंधर आया हूं, क्योंकि ये मेरा शहर है। मेरे शहर के कारोबारियों को खतरा आ रहा है। ये मेरी खुद कि दुकान लूटी गई है, ना कि किसी और की।

Charanjit Singh channi
Charanjit Singh channi

आम आदमी पार्टी की सरकार में शहर में लूट होना आम बात हो गई है। चन्नी ने कहा- मैंने पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा से बातचीत की है, उन्होंने मुझे कहा है कि आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गनीमत रही कि उक्त वारदात में कई जानी नुकसान नहीं हुआ, वरना इसका जिम्मेदार कौन होता?।

48 हजार रुपये लूटकर आरोपी फरार

बता दें कि यह घटना शनिवार को दोपहर में हुआ था। घटना के वक्त दुकान के अंदर कई कर्मचारी और ग्राहक मौजूद थे। आरोपी दुकान के अंदर कैश बॉक्स से करीब 48 हजार रुपये लेकर फरार हो गए थे।

Shop owner Jivesh
Shop owner Jivesh

दुकान के अंदर मौजूद मालिक जीवेश ने बताया था कि लुटेरों ने मुझे धमकाया कि गोली न चलाओ। जिसके बाद पीड़ित डर गया और उन्हें लूटने दिया। आरोपी कैश बॉक्स में पड़े सारे पैसे लेकर फरार हो गए।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *