Punjab News: स्वास्थ्य विभाग को मिली Modern एंबुलेंस, सीएम मान ने कहा- 20 मिनट में पहुंचेगी मदद

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) पंजाब के लोगों की सेहत सुविधाओं को लेकर हमेशा वचनबद्ध रहे हैं। पंजाब के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए चंडीगढ़ (Chandigarh) में आज सीएम मान ने 58 एंबुलेंसों (Ambulance) को हरी झंडी दिखाई है जिसे उन्होंने आम जनता को समर्पित किया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

वहीं स्वास्थ्य विभाग को भी और 58 नई एंबुलेंस मिली हैं। बता दें कि ये एंबुलेंस मॉडर्न सहूलियतों से लैस हैं जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब एंबुलेंसों की कुल गिनती 325 हो गई है।

cm bhagwant mann
cm bhagwant mann

यह एंबुलेंस शहरी इलाकों में पंद्रह मिनट में और ग्रामीण इलाकों में 20 मिनट में लोगों की मदद के लिए पहुंचेगी। यह लोगों को मुफ्त सेवाएं देंगी।

14 करोड़ की लागत आई

इस प्रोजेक्ट पर 14 करोड़ की लागत आई है। इस दौरान स्टेज मंच पर सेहत मंत्री डॉ. बलवीर सिंह, पंजाब हेल्थ सिस्टम कार्पोरेशन के वाइस चेयरमैन मनिंदर जीत सिंह विक्की, एम.डी. वरिंदर कुमार शर्मा जी मौजूद रहे।

आपको बता दें कि ये एंबुलेंसें शहरी क्षेत्र में एक कॉल पर 15 मिनट में और ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट तक पहुंचेंगी। इन एंबुलेंसों में जीवन रक्षक दवाइयां, ग्लूको मीटर, सिलेंडर, सर्वाइकल कॉलर आदि कई सुविधाएं मिलेगी।

सड़क हादसे या अगर किसी को तुरंत अस्पताल लेकर जाना है तो यह 24 घंटे आपकी सेवा में समर्पित रहेंगी। एंबुलेंस सेहत विभाग से जुड़ी हर दिक्कत में सेवा निभाएंगी। उन्होंने ये कदम इसलिए उठाया है तांकि लोगों को घर के नजदीक ये सुविधा आराम से मिल सके।

https://twitter.com/AAPPunjab/status/1817442313435758829

जी.पी.एस. उपकरण लगे हुए हैं

इन एंबुलेंसों में जी.पी.एस. उपकरण लगे हुए हैं जिसे विभाग ट्रेक करेगा। अब तक कुल 325 एंबुलेंस पंजाबवासियों की सेवा में समर्पित हैं। सी.एम. मान पंजाब में सेहत व शिक्षा को लेकर उचित व्यवस्था करने के लिए हमेशा वचनबद्ध हैं।

इससे पहले भी सी.एम. मान पंजाब की जनता को सेहत संबंधित कई तोहफे दे चुके हैं। लोगों की सेवा में 842 आम आदमी क्लीनिक समर्पित हैं।

पंजाब में हर रोड व नेशनल हाइवे पर सड़क सुरक्षा फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि सड़क सुरक्षा फोर्स व ये एंबुलेंसें तालमेल व मिलकर काम करेंगी। दोनों आम जनता की सेवा में हाजिर रहेंगी।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *