डेली संवाद, नई दिल्ली। Bigg Boss OTT Season 3: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में अरमान मलिक, कृतिका मलिक और पायल मलिक के रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरीं। शो के पहले दिन से लेकर अब तक इन तीनों की खूब आलोचना हुई है। हाल ही में, कृतिका ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया कि अरमान से शादी के बाद उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
मीडिया का सामना और तीखे सवाल
Bigg Boss OTT सीजन 3′ का फिनाले नजदीक है, और मुकाबला भी तेज हो गया है। बीते एपिसोड में घर में मीडिया आई और घरवालों से तीखे सवाल पूछे। अरमान मलिक, कृतिका मलिक, और अन्य कंटेस्टेंट्स को कठोर सवालों का सामना करना पड़ा। खासकर अरमान और कृतिका के रिश्ते पर सबसे ज्यादा सवाल उठे। अरमान पर उनकी दोनों पत्नियों पर हावी होने का आरोप लगा, जबकि कृतिका पर पायल और अरमान की खुशहाल जिंदगी को बर्बाद करने का इल्जाम लगा।
कृतिका की आत्महत्या की कोशिश
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अरमान मलिक से पूछा गया कि क्या वह कृतिका पर हावी होते हैं? इस पर उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। कृतिका से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी सबसे अच्छी दोस्त की पीठ पर छूरा घोंपने पर शर्म आती है? उन्होंने जवाब दिया, “मुझे शुरू में गिल्टी हुई, हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, हम तीनों अलग हो गए और मैंने आत्महत्या की कोशिश भी की। लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि मैं अरमान जी के साथ नहीं रह सकती। पायल की वजह से यह रिश्ता चल पाया।”
अरमान को पायल से ज्यादा कृतिका पसंद?
कृतिका मलिक से पूछा गया कि क्या अरमान उन्हें पायल मलिक से ज्यादा पसंद करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “पायल और मैं दोनों ही उनके लिए बराबर हैं। ऐसा नहीं है कि वो दूसरे से ज्यादा प्यार करते हैं। पायल जल्द ही घर से बाहर हो गई और सिर्फ मैं ही अरमान के साथ रह गई, इसलिए वो एक पति के तौर पर मेरे करीब थे।”
पायल के तलाक के फैसले पर अरमान का रिएक्शन
जब अरमान को पायल के तलाक के फैसले के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा, “यह उसकी च्वॉइस है। अगर वह रहना चाहती है या छोड़ना चाहती है तो मैं उसके फैसले का समर्थन करूंगा, लेकिन जब मैं बाहर आऊंगा तो हम इस पर विचार करेंगे। हम तीनों साथ रहेंगे, भले ही भगवान नीचे आ जाएं, वह हमें अलग नहीं कर सकते।”
Bigg Boss OTT 3′ की फिनाले डेट
21 जून को शुरू हुआ ‘Bigg Boss OTT सीजन 3’ अब फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। शुक्रवार, 2 अगस्त को शो का फिनाले होगा। इस शो में कुल 16 सदस्यों ने हिस्सा लिया था और अब सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं। चूंकि फिनाले में टॉप-5 सदस्य ही जाएंगे, इसलिए जल्द ही दो कंटेस्टेंट्स का एलिमिनेशन होगा।