Delhi IAS Coaching: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 13 जगहों पर सेंटर सील, जमकर विरोध, धरना प्रदर्शन

Purnima Sharma
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi IAS Coaching: राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में राउ IAS कोचिंग सेंटर (IAS Coaching Center) के बेसमेंट में पानी भरने के चलते संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत का मामला अब दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

राष्ट्रीय प्रवासी मंच की याचिका में छात्रों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन बनाने और हादसा होने पर उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। इसे लेकर मामला बढ़ गया है।

3 Student of Rau's IAS Study Circle were die
3 Student of Rau’s IAS Study Circle were die

कोचिंग को जनहित याचिका में पक्षकार बनाया

याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार, MCD और राउ IAS कोचिंग को जनहित याचिका में पक्षकार बनाया है। इसमें हाईकोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में घटना की जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा को लेकर भी गाइडलाइन बनाने की बात कही गई है।

Rau's IAS Study Circle Seal
Rau’s IAS Study Circle Seal

13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया

उधर, हादसे के बाद MCD ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया। साथ ही संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा गया है। उधर, कोचिंग के छात्र लगातार दूसरे दिन MCD और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

THAR बनी सेंटर हादसे की वजह

दरअसल, दिल्ली में 27 जुलाई की शाम तेज बारिश के चलते ओल्ड राजेंद्र नगर की राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया था। बेसमेंट में लाइब्रेरी थी। वहां, 18 बच्चे पढ़ रहे थे। अचानक लाइब्रेरी में पानी भराने से 3 स्टूडेंट की डूबने से मौत हो गई। वहीं, NDRF ने 15 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला।

कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची जेसीबी

एमसीडी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जेई को बर्खास्त कर दिया है, जबकि एई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, मौके पर पहुंचे जेसीबी द्वारा ढके हुए नाले से स्लैब हटाई जा रही है।

कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ा एक्शन, मौके पर पहुंचा बुलडोजर
कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ा एक्शन, मौके पर पहुंचा बुलडोजर

बताया गया कि मौके पर तीन जेसीबी मौजूद हैं। राव कोचिंग सेंटर के विपरित जो नाला है, उससे अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है।

गिरफ्तार आरोपितों में बिल्डिंग के चार मालिक शामिल

इस बिल्डिंग के चार मालिक हैं, जिनके नाम सरबजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और परविंदर सिंह हैं। चारों चचेरे भाई हैं। ये लोग करोलबाग में रहते हैं।

इन्होंने राव आइएएस कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता को चार लाख रुपए मासिक किराए पर बिल्डिंग का बेसमेंट एरिया दे रखा था। उधर, आयुक्त अश्वनी कुमार ने बड़ी कारवाई की है। इस मामले में आयुक्त जेई को टर्मिनेट और एई को निलंबित किया गया है।

Rau's IAS Study Circle Delhi
Rau’s IAS Study Circle Delhi

छात्रों के प्रदर्शन जारी

दरवाजा टूटने से बहुत तेज रफ्तार से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस आया था। पुलिस ने थार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी से गाड़ी की पहचान की गई है।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला Weather Update: पंजाब में प्रदूषण का स्तर 4 गुना बढ़ा, लोगों का दम घोंट रहा है पराली का धुआं Daily Horoscope: कारोबार के लिए कई शहरों का कर सकते हैं भ्रमण, महिला मित्रों से बनाएं दूरी, पढ़ें रा... Aaj Ka Panchang: आज करें भगवान विष्णु जी की करें पूजा, सुख और सौभाग्य की होगी प्राप्ति