Delhi News: MCD की बड़ी कार्रवाई, बेसमेंट में चल रही थी दृष्टि IAS कोचिंग की क्लास; सेंटर सील

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi News: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे सेल्फ स्टडी सेंटर में डूबने से दो छात्रा व एक छात्र की मौत की घटना के तीसरे दिन दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) ने मुखर्जी नगर में बड़ी कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

राजधानी की बड़ी आईएएस कोचिंग एकेडमी में शामिल दृष्टि आईएएस (मेसर्ज दृष्टि-द विजन) के नेहरू विहार स्थित बड़े सेंटर को नगर निगम की टीम ने सोमवार मध्याह्न सील कर दिया।यह काेचिंग सेंटर वर्धमान माल के बेसमेंट में चल रहा था।

Rau's IAS Study Circle Seal
Rau’s IAS Study Circle Seal

बेसमेंट के अनधिकृत उपयोग के लिए सील किए गए संस्थान-

  • आईएएस गुरुकुल
  • चहल अकादमी
  • प्लूटस अकादमी
  • साई ट्रेडिंग
  • आईएएस सेतु
  • टॉपर्स अकादमी
  • दैनिक संवाद
  • सिविल का दैनिक आईएएस
  • कैरियर पावर
  • 99 नोट्स
  • विद्या गुरु
  • गाइडेंस आईएएस
  • आईएएस के लिए ईज़ी

एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा लेते थे काेचिंग

इस बेसमेंट में 7-8 बड़े हॉल में कोचिंग क्लास लगती थी और एक हॉल में 250-300 छात्र-छात्रा काेचिंग लेते थे। नगर निगम की इस कार्रवाई को मुखर्जी नगर में अब तक की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। निगम की अचानक हुई इस कार्रवाई के चलते कोचिंग सेंटर संचालक व बच्चे अपना सामान भी नहीं निकाल पाए।

दिल्ली नगर निगम की सिविल लाइन जोन की टीम दल-बल के साथ सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे मुखर्जी नगर के नेहरू विहार पहुंची। यहां वर्धमान माल के बेसमेंट में चल रहे दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर को सील करने की कार्रवाई आरंभ की।

कोचिंग क्लास चलती थी

घंटेभर की कार्यवाही के बाद कोचिंग सेंटर के सभी एग्जिट गेट सील कर दिए गए। कोचिंग सेंटर के चार-पांच मुख्य गेट के अलावा अन्य दरवाजों पर सील किया गया। बताया जाता है कि यह कोचिंग सेंटर वर्धमान माल के टावर नंबर एक, दो व तीन के बेसमेंट में चल रहा था।

3 Student of Rau's IAS Study Circle were die
3 Student of Rau’s IAS Study Circle were die

इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में कोचिंग लेने वाले युवा और तमाशबीन मौके पर जुटे रहे। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट में 7-8 बड़े आकार के हाल में कोचिंग क्लास चलती थी। एक कोचिंग क्लास में 250-300 तक विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता था। यानि, एक बैच में 1800-2000 विद्यार्थियों को कोचिंग दी जा रही थी।

विद्यार्थी अपनी पुस्तकें भी नहीं निकाल पाए

दृष्टि आईएएस में कोचिंग लेने वाले एक विद्यार्थी ने बताया कि रात 11 बजे वे लोग पढ़ कर गए थे। रात एक बजे मैसेज आया कि सुबह सेंटर बंद हो रहा है। उन्होंने मैसेज सुबह देखा।

यहां पहुंचे तो सेंटर सील किया जा चुका था। उनके जरूरी नोट्स व पुस्तकें कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में ही रह गई।अगले महीने मेन्स एग्जाम है।अब कैसे होगा, यह सोच कर तनाव महसूस कर रहे हैं।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *