Jalandhar News: सुशील रिंकू के घर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) आज जालंधर में पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) के घर पहुंचे। इस दौरान दुष्यंत गौतम और सुशील रिंकू के बीच जालंधर (Jalandhar) समेत पंजाब (Punjab) की ताजा स्थित पर काफी देर तक चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने दुष्यंत गौतम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। रिंकू ने गौतम को बताया कि जालंधर में आए दिन लूट, हत्या और अन्य अपराध बढ़ते जा रहे हैं। रिंकू ने कहा कि बीते दिन शहर के बीचोबीच नेहरू गार्डन चौक (श्री राम चौक) पर स्थित मेडिकल स्टोर से लुटेरे दिन दहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया।

Sushil-Rinku
Sushil-Rinku

जालंधर में कानून व्यवस्था फेल

सुशील रिंकू ने बताया कि जालंधर में कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है। यह स्थिति उस समय है, जब मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद जालंधर में रहने लगे हैं। जिस शहर में मुख्यमंत्री रहते हों वहां, इस तरह की कानून व्यवस्था बड़ी ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जालंधर में विकास काम ठप है। ये हाल अकेले जालंधर का ही नहीं है, बल्कि सूबे के हर जिले में यही स्थिति है।

इससे पहले BJP के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा- जालंधर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो 18 प्रतिशत वोट मिले हैं, मैं लोगों को धन्यवाद करता हूं। क्योंकि ये आंकड़ा पिछले कई चुनावों से अच्छा था।

Dushyant Kumar Gautam
Dushyant Kumar Gautam

2027 तक का विजन

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पूरी दुनिया सराह रही है। एक तरह सभी देशों पर आर्थिक संकट है, मगर हमारा देश एक बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर उभर रहा है। देश में हमारे दस की उपलब्धियों को बताने की जरूरत नहीं है।

गौतम ने कहा- हमारे देश के प्रधानमंत्री हमारे देश को कैसे मजबूत बनाया जाए, इस पर हमेशा सोच विचार करते हैं। उनके पास 2047 तक का विजन है। किसी भी देश के बीच लड़ाई हो रही हो, भारत ने आगे बढ़कर अपना विचार रखा और सख्ती से स्टैंड लिया।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

दिल्ली की घटना के लिए AAP जिम्मेदार

दिल्ली के आईएएस संस्थान में हुई घटना पर गौतम ने कहा- दिल्ली के सीवरेज सिस्टम का बुरा हाल है, जिसके चलते ये घटना हुई है। गलत नीतियों की वजह से ये हादसा हुआ। इस मौके पर पंजाब भाजपा के महामंत्री अनिल सरीन, जिला भाजपा प्रधान सुशील शर्मा, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) मौजूद थे।

यह है भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब राज्य सहकारी बैंक का महिला सशक्तिकरण की ओर अनूठा कदम Punjab News: खनन मंत्री गोयल ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, कहा- राज्य की लूट... Punjab News: डा. रवजोत सिंह ने सफाई सेवकों और सीवर कर्मियों की यूनियन के साथ की बैठक Punjab News: 15 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में SDO और कृषि सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज Punjab News: ड्यूटी से गैर-हाजिर रहने वाले पांच वेटरनरी अधिकारी नौकरी से बर्खास्त Punjab News: महिला कमिशन ने घरेलू हिंसा और शारीरिक शोषण के बारे में विद्यार्थियों को किया जागरूक Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की सभी स्कूल शाखाओं ने दिखाई भिन्न भिन्न प्रदर्शनियां Punjab News: राज्य के विकास और कल्याणकारी कार्यों के लिए महापुरुषों और शहीदों के आदर्शों पर चलने का ... Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट