डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) जिले के डेरा बाबा नानक थाना क्षेत्र के गांव अलावलवाल के निवासी युवक अजय पाल सिंह गिल पुत्र परुपकार सिंह की अमेरिका में मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जांच के बाद पता चला की युवक की दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से मौत हुई। जिसका पता चलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जबकि मृतक के परिवार का बुरा हाल है।

दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
इस संबंध में गांव के सरपंच जगजीवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीवाल बिजली बोर्ड में एसडीओ के पद पर कार्यरत पिता परौपकर सिंह गिल के बेटे अजय पाल सिंह गिल कुछ समय पहले अच्छे भविष्य के लिए अमेरिका में गया था। जहां उसका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

दोस्तों ने दी जानकारी
उन्होंने बताया कि परिवार को उसके दोस्तों का अमेरिका से फोन आया कि हर दिन की तरह अजय पाल सिंह और उसके दोस्त रात को रूटीन की तरह एक साथ सो रहे थे। लेकिन सुबह सभी दोस्त उठ गए। परन्तु अजय पाल सिंह नहीं उठा, तो उनके दोस्तों ने उन्हें जगाने की कोशिश की।

लेकिन वह नहीं जगा, तो उन्होंने देखा उसकी मौत हो चुकी है। वहीं मौत की खबर इलाके में फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिवार का बुरा हाल है, गांव के लोग पीडित परिवार को संभालने में लगे हुए हैं।
देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO


