Punjab News: पंजाब सरकार गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध- डा. बलजीत कौर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध है और राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के साथ जहाँ आम लोगों का जीवन आसान हुआ है, वही लोगों के कीमती समय की बचत भी हो रही है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

आज यहां 15वें सी.एस.सी दिवस मौके शिरकत करते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डा. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने कहा कि आम सेवा सैंटरों द्वारा राज्य के नागरिकों को ग्रामीण और दूर के क्षेत्रों में, अलग- अलग सरकारी और निजी क्षेत्र, डिजिटल समावेश, सरकारी सेवाओं तक पहुँच, वित्तीय समयबद्ध, ई-गवर्नेंस, उद्दमिता विकास, कौशल विकास, स्वास्थ्य संभाल सेवाओं, शिक्षा की सेवाओं तक पहुँच प्रदान करके उनको शक्ति प्रदान की जा रही है।

Punjab Government is Committed to Providing Urban Facilities in Rural Areas
Punjab Government is Committed to Providing Urban Facilities in Rural Areas

ये सुविधाएं मिल रही हैं

डा. बलजीत कौर ने कहा कि आम सेवा सैंटरों के डिजिटल अंतर को पूरा करने और समयबद्ध विकास को उत्साहित करने में अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आम सेवा सैंटर द्वारा यूआईडीएआई- आधार सेवाओं, पैंशन, वित्तीय सेवाओं ( बैंकिंग, लोन, डिजी-पे और बीमा), यात्रा सेवाओं:( रेलगाडी, बस, हवाई और हवाई बुकिंग) सेवाएं प्रदान की जा रही है।

इसके अलावा फारेक्स और डी.टी.एच, सरकारी सेवाओं ( आयुष्मान भारत, ई-श्रम, प्रधान मंत्री विशक्रमा, प्रधान मंत्री मान धन योजनाओ), उपयोगिता बिल के भुगतान ( बिजली, डिश, मोबाइल रिचार्ज), टेली कानूनी सेवाओं, शिक्षा सेवाओं ( बाल विद्यालयों, उड़ान, सीऐससी कौशल, सरकारी परीक्षा, ओलम्पियाड आदि, हैलथकेयर सर्विसिज, कृषि- प्रधान मंत्री किसान, ई साईन डिफेंस पैनशर्नज़, ग्रामीण ई स्टोर और अन्य सेवाएं दी जा रही है।

भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *