Punjab News: पंजाब पुलिस का युवा पर थर्ड डिग्री का टॉर्चर, अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत भेजी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में 17 वर्षीय युवा पर पुलिस का थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर (Third Degree Torture) करने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस (Police) ने बेटे को थाने में बेरहमी से पीटा है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

जिसकी आज सिविल अस्पताल में सीटी स्कैन होगी। पुलिस के शीर्ष अधिकारीयों, चाइल्ड राइट कमीशन, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को लिखित शिकायत भेजी है।

Punjab Police  3rd degree tourture on youth
Punjab Police 3rd degree tourture on youth

शरीर में निशान पड़े

तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे युवा के शरीर में निशान पड़े हुए है। वहीं इस मामले में थाना डीविजन नंबर 8 के एस.एच.ओ. इंसपैक्टर बलविंदर कौर का कहना है कि शनिवार को रख बाग के बाहर पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी।

पूछताछ के लिए थाने ले गए

इस दौरान 2 युवक बाइक पर जा रहे थे, पुलिस द्वारा उन्हें रोकने पर एक मौके से भाग गया, जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। बाइक की नंबर प्लेट ना होने पर उसे पूछताछ के लिए थाने ले गए, जहां उसने कहा कि बाइक मेरा है लेकिन जांच करने पर उसका नहीं निकला।

police
police

परिजनों के आने पर लिखित कार्रवाई करके उसे भेज दिया गया, वहीं बाइक की जांच आज हो गई। एस.एच.ओ. का कहना है कि लड़के से कोई मारपीट नहीं गई है।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *