Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में समस्याएं सुन समाधान करने के दिए निर्देश

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) ने आप की सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत वार्ड नंबर 10 में स्थित श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा ढिलवां में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन मौके से ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब लोगों को अपने आम प्रशासकीय कामों की खातिर सरकारी दफ्तरों में नहीं जाना पड़ रहा है बल्कि सरकारी अधिकारी खुद लोगों के पास जाकर सेवाएं मुहैया करवा रहे हैं।

विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में समस्याएं सुन समाधान करने के दिए निर्देश
विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में समस्याएं सुन समाधान करने के दिए निर्देश

योजनाओं का लाभ मौके पर

उन्होंने ने कहा कि यह योजना वास्तविक अर्थों में लोगों के सशक्तीकरण का उद्देश्य पूरा करती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोगों की समस्याओं का निराकरण होने के साथ साथ सरकार की योजनाओं का लाभ भी मौके पर दिया जा रहा है।

विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में समस्याएं सुन समाधान करने के दिए निर्देश
विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में समस्याएं सुन समाधान करने के दिए निर्देश

विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि वे स्वंय और पंजाब सरकार पूरे मान-सम्मान के साथ आपको आपका हक-अधिकार देने को वचबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत लोगों की समस्याओं का निराकरण होने के साथ साथ सरकार की योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।

विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में समस्याएं सुन समाधान करने के दिए निर्देश
विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में समस्याएं सुन समाधान करने के दिए निर्देश

समस्यायों को हल करवाया गया

इस अवसर पर 500 से जायदा लोगों के आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नीला कार्ड, विधवा पेंशन फार्म, बुढ़ापा पेंशन, मकान की छत रिपयेर करने के लिए बाले वाले फार्म भरे गए तथा साथ ही सीवरेज डिपार्टमेंट, बिजली विभाग, पुलिस विभाग व अन्य सरकारी विभागों से सबंधित समस्यायों को हल करवाया गया।

इस अवसर पर वार्ड इंचार्ज बलबीर सिंह बिट्टू, शमशेर सिंह खैरा, गौरव अरोड़ा, विकी तुलसी, हनी भाटिया, सूरज, संदीप पाहवा सहित कई सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *