Punjab News: पंजाब के इस MLA और उसकी कंपनी पर मुकदमा दर्ज, जाने पूरा मामला

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब के मोहाली (Mohali) से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक कुलवंत सिंह (MLA Kulwant Singh) और उनकी रियल एस्टेट कंपनी (Real Estate Company) जनता लैंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड (JLPL) के खिलाफ अदालत के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

दिल्ली- एनसीआर में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एमजीएफ बिल्डर कंपनी की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी।

Punjab News
Punjab News

एमजीएफ बिल्डर कंपनी का आरोप था कि जनता लैंड प्रमोटर्स ने एमजीएफ की जमीन पर अपना एक प्रोजेक्ट बनाया था। लेकिन एग्रीमेंट के तहत उसे प्रोजेक्ट की पेमेंट नहीं की गई। जब मामला अदालत में पहुंचा तो अदालत के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

150 करोड़ की ठगी से जुड़ा है मामला

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह धोखाधड़ी का मामला 150 करोड रुपए की ठगी से जुड़ा हुआ है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत करीब 180 करोड रुपए थी।

Punjab News
Punjab News

जिसमें से कुछ पैसे कुलवंत सिंह की तरफ से उन्हें दे दिए गए थे। लेकिन 2021 के बाद उन्होंने कोई पेमेंट नहीं की गई है। इस पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाने में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।

गुड़गांव की सेक्टर 94 में करीब 100 एकड़ जमीन का मामला है। इसमें MLA कुलवंत सिंह की पत्नी पर भी आरोप है। इसमें धोखाधड़ी के साथ-साथ फर्जी दस्तावेज देने का भी आरोप है।

पिछले साल हुई थी ED की रेड

मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के घर पिछले साल अक्टूबर महीने में ईडी की रेट हुई थी। इसमें उनके ऊपर आरोप था कि दिल्ली शराब कारोबार में उनकी हिस्सेदारी है। इसलिए शराब घोटाले की जांच के दौरान इन पर यह कार्रवाई की गई थी।

Punjab News
Punjab News

इसके अलावा पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया था कि मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के द्वारा जो प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं, उनमें कई प्रकार की अनियमितताएं हैं। उनकी जांच की जाए।

देख लो भ्रष्टाचार की इमारत, देखें VIDEO











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *