Punjab News: चेतन सिंह जौड़ामाजरा द्वारा फ़सल विविधता को बढ़ावा देने हेतु किसानों को फलदार पौधे लगाने की अपील

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के बाग़वानी मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jouramajra) ने आज किसानों से फलदार पौधे लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि बाग़वानी विभाग द्वारा ये पौधे किफ़ायती दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पहलकदमी राज्य भर में फ़सल विविधीकरण को बढ़ावा देने संबंधी व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

उन्होंने कहा कि मानसून का मौसम फलदार पौधे लगाने के लिए उपयुक्त और अनुकूल है और सरकार की यह पहल गेहूं-धान के पारंपरिक फ़सल चक्र, जिसने भूजल स्तर को काफ़ी कम कर दिया है, के लिए स्थायी विकल्प प्रदान करेगी।

Chetan Singh Jouramajra Punjab
Chetan Singh Jouramajra Punjab

सरकारी नर्सरियों में उचित मूल्य पर उपलब्ध

बाग़वानी मंत्री ने ख़ास तौर पर आम, अमरूद, लीची, चीकू, नींबू प्रजाति के फलों की विभिन्न किस्में, जामुन, बिल और कटहल सहित विभिन्न फलदार पेड़ लगाने की पुरज़ोर अपील की। उन्होंने बताया कि ये पौधे बाग़वानी विभाग के अधीन चल रहीं सरकारी नर्सरियों में उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं।

इसी दौरान निदेशक बाग़वानी श्रीमती शैलिंदर कौर, आई.एफ.एस. ने कहा कि नर्सरियों से पौधे प्राप्त करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए किसान, बाग़वानी विभाग के नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 7508018803 पर संपर्क कर सकते हैं।

पर्यावरण एवं जल का संरक्षण

उन्होंने कहा कि फलदार पौधे लगाने से जहां पर्यावरण एवं जल का संरक्षण होगा, वहीं फ़सल विविधता को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ किसानों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

श्रीमती शैलिंदर कौर ने अधिक टिकाऊ और आर्थिक रूप से लाभकारी कृषि तकनीकें अपनाने के लिए पंजाब के किसानों को पूर्ण समर्थन देने संबंधी मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि यह पहल राज्य के कृषि क्षेत्र की आर्थिक क्षमताओं को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरणीय समस्याओं को हल करने के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *