Punjab News: पंजाब में बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री और Ex MLA समेत 8 नेता पार्टी से बर्खास्त

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के 8 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई हुई है। बताया जा रहा है कि जिन 8 नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया गया है, वे सभी बागी हो चुके थे। शिअद की अनुशासन कमेटी की मीटिंग में पार्टी विरोधी कार्रवाई करने वाले बागी ग्रुप के 8 नेताओं को बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पार्टी से निकाले गए इन नेताओं में गुरप्रताप सिंह वडाला (Gurpratap Singh Wadala), बीबी जागीर कौर (Bibi Jagir Kaur), प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा (Prof. Prem Singh Chandumajra), परमिंदर सिंह ढींढसा (Parminder Singh Dhindsa), सिकंदर सिंह मलूका (Sikander Singh Maluka), सुरजीत सिंह रखड़ा (Surjit Singh Rakhra), सुरिंदर सिंह ठेकेदार (Surinder Singh Thekedar) और चरणजीत सिंह बराड़ (Charanjit Singh Brar) शामिल हैं।

Shiromani Akali Dal Badal

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही बगावत

आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल में लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही बगावत चल रही थी। कुछ नेता पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल पर भी निशाना साध रहे थे। माना जा रहा था कि बागी नेताओं पर जल्द गाज गिर सकती है।

शिअद की अनुशासन कमेटी की मीटिंग बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व में हुई। इसमें महेशिंदर सिंह ग्रेवाल और गुलजार सिंह राणीके शामिल हुए। अनुशासन समिति के सदस्यों का मानना ​​है कि 26 जून 2024 को हुई पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर उपरोक्त सभी नेताओं से अपील की गई थी वह जो भी कहना चाहते हैं, वह पार्टी फोरम में आकर कहें ।

Sukhbir Singh Badal
Sukhbir Singh Badal

पार्टी संगठन पर कोई भरोसा नहीं

उनको कहा गया था कि वे पार्टी मीटिंग में बोलने के बजाय मीडिया में जाकर पार्टी को कमजोर करने के लिए गलत प्रचार करेंगे तो यह समझा जाएगा कि उन्हें पार्टी संगठन पर कोई भरोसा नहीं है। लेकिन इन नेताओं ने संयम बरतने की जगह योजनाबद्ध तरीके से उल्टा पार्टी के खिलाफ खुलेआम प्रचार करना शुरू कर दिया। कमेटी ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

इन हलकों के प्रभारी हटाए गए

भूंदड़ ने बताया कि इन लोगों को मेंबरशिप से बर्खास्त करने के साथ ही 7 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी भी पद से हटाए गए हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी पद भी इन नेताओं के पास थे। इन हलकों में नकोदर, भुलत्थ, घनौर, सनूर, राजपुरा, समाना और गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्रों के नाम शामिल हैं।

bibi-jagir-kaur
bibi-jagir-kaur

बादल पर बरसी बीबी जागीर कौर

बीबी जागीर कौर ने कहा है कि वह अकाली दल में पैदा हुए थे और अकाली दल में ही मरेंगे। वह हर सिख अकाली है। जो अकाल तख्त को समर्पित है। मर्यादा में रहता है। सिद्वातों की पालना करता है। उन्होंने कहा कि विद्रोह तो यह कर रहे हैं।

इन्होंने पार्टी का अनुशासन ने भंग किया। यह पार्टी नहीं बादल कंपनी है। इन्होंने जालंधर में अपना कैंडिडेट देकर उसका विरोध किया। बसपा को समर्थन दे दिया। हम तो अकाली दल के सुधार की बात कर रहे थे। इन्होंने कहा कि सारी पार्टी एक साइड है, तीन चार लोगों का ग्रुप है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab Diwali Bumper Result: दिवाली बंपर लॉटरी टिकट का रिजल्ट ऐसे करें चेक, निकल आई लॉटरी, देखें रिज... Special Trains: त्योहारों में घर गए लोगों के वापसी के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था Jalandhar News: मोहिंदर भगत ने जागरण में हाजरी लगवाकर लिया माता का आशीर्वाद Jalandhar News: जालंधर के मशहूर शोरूम में मचा हंगामा, महिला ने कर दिया बड़ा कांड, मौके पर पहुंची पुल... St Soldier News: सेंट सोल्जर इंजीनियरिंग कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए औद्योगिक सत्र का आयोजन किया ... Punjab News: 2000 रुपये की रिश्वत लेता ASI विजिलेंस ब्यूरो द्वारा काबू Punjab News: डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी का ऑस्ट्रेलिया में भव्य स्वागत Government Schools: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, नहीं तो होगी कार्रवाई Crime News: पंजाब में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प, 3 की मौत School Holiday: बड़ी खबर, हर महीने के दूसरे शनिवार को स्कूलों में होगी छुट्टी