डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: भाजपा के केन्द्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य डा. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (Rana Gurmeet Singh Sodhi) ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पेश किया गया बजट (Budget) पंजाब (Punjab) के काफी हित में है, लेकिन विरोधी पार्टी द्वारा इसका कुप्रचार कर भोलेभाले लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
उन्होंने कहा कि धान में केन्द्र द्वारा 225 रूपए एमएसपी बढ़ाकर किसानों को तोहफा दिया गया है। राणा सोढ़ी ने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान राज्य है और यहां पर सबसे ज्यादा लोग कृषि पर आधारित है। केन्द्र सरकार द्वारा कृषि में विशेष बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण पर 1.48 करोड़ का प्रावधान रखा है।
नशे के कारण लोगों की मौत हो रही
राज्य की भगवंत मान सरकार को घेरते हुए राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि सरकार के कंट्रोल से पंजाब बाहर हो चुका है। आए दिन नशे के कारण लोगों की मौत हो रही है। लोग चोरी, छीनाझपटी, लूट, हमलों की वारदातों से परेशान है। सरकार अपने अढ़ाई साल के कार्यकाल में ना तो नशे को पूरी तरह से रोक पाई है और ना ही बेअदबी मामले को सुलझाने तथा कार्यवाई करने में सफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि बिजली कटों के कारण लोग परेशान है और केजरीवाल की गारंटी के कार्ड अब बिजली कटों में हवा करने के काम आने लगे है। राणा ने पंजाब सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प पड़े है। जिन कार्यो के केन्द्र सरकार ने राशि जारी की थी, वह कार्य भी पंजाब सरकार पूरे करवाने में असफल साबित हुई है।
सिंथैटिक ट्रेक बिछाने का कार्य शुरू
उन्होंने कहा कि पंजाब में खेल मंत्री होते हुए उन्होंने फिरोजपुर में खेलो इंडिया की स्कीम के तहत सिंथैटिक ट्रेक बिछाने का कार्य शुरू करवाया था। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा विभिन्न जिलो में खेलों के कार्य शुरू करवाए थे, लेकिन मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार की मनोस्थिति कार्यो को पूरा करवाने की नहीं है।
कांग्रेस के नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते हुए राणा सोढ़ी ने कहा कि खेलो इंडिया के फंड में केन्द्र पर निशाना साधने की बजाय बाजवा पंजाब सरकार द्वारा खेलो में किए गए कार्यो पर सवाल उठाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस और आप में फ्रैंडली मैच चल रहा है।
मैडिकल कॉलेज भी मंजूर करवाया
राणा सोढ़ी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने हमेशा ही पंजाब के हित में कार्य किए है। जल्द ही फिरोजपुर, फाजिल्का, अबोहर से कुछ नई ट्रेनों के रूट शुरू किए जाएंगे। पीजीआई सैटेलाईट सैंटर में जल्द ओपीडी शुरू करवाने के अलावा यहां पर मैडिकल कॉलेज भी मंजूर करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला प्रधान शमशेर सिंह काकड़, डीपी चंदन, धर्मपाल, इंद्र गुप्ता, राजेश निंदी, सन्नी शर्मा, मनीश धवन, अमरीक सिंह, हरभजन, बोठी बाठ, बन्नी सोढ़ी, दविन्द्र नारंंग, अमृतपाल सहित अन्य उपस्थित थे।