डेली संवाद, जालंधर। GST Bogus Billing Scam: जालंधर (Jalandhar) के लम्मा पिंड के पास जीएसटी स्कैम (GST Scam) करने वाला कारोबारी फरार हो गया। इस कारोबारी को पिछले दिनों मोबाइल विंग (Mobile Wing) ने बोगस बिलिंग (Bogus Billing) के आरोप में पकड़ा था, लेकिन वहां अफसरों से सांठगांठ कर बच निकला।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
अब खबर है कि उक्त स्क्रैप कारोबारी पूरे परिवार के साथ शहर छोड़ कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक S नाम से शुरु होने वाले एक स्क्रैप कारोबारी, उसके बेटे और उसके भाई का नाम जीएसटी स्कैम में आ गया था।
जीएसटी चोरी पर सख्ती
इसके अलावा उक्त स्क्रैप कारोबारी को बैंक और मार्केट में लोगों के पैसे भी देने थे। जीएसटी चोरी पर सख्ती के कारण उक्त कारोबारी शहर छोड़ कर फरार हो गया है।
दुकानदारों के मुताबिक स्क्रैप कारोबारी को करीब 5 करोड़ रुपए बैंक और मार्केट में दुकानदारों को देने थे। इससे अब कई दुकानदारों और कारोबारियों को पैसे भी फंस गए। फिलहाल अभी तक किसी ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है।