IAS Puja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की अफसरी छिनी, भविष्य में नहीं बन सकेंगी IAS-IPS, जाने वजह

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। IAS Puja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर (Puja Khedkar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पूजा खेडकर अब अफसर नहीं रहेंगी, उनसे अफसरी छीन ली गई है। UPSC ने बुधवार 31 जुलाई को उनका सिलेक्शन रद्द कर दिया औIASर कहा कि वह भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम नहीं दे पाएंगी।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

पूजा खेडकर (Puja Khedkar) पर उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया।

IAS Puja Khedkar
IAS Puja Khedkar

2023 बैच की ट्रेनी IAS हैं पूजा

आपको बता दें कि पूजा को एग्जाम में 2022 में 841वीं रैंक मिली थी। वे 2023 बैच की ट्रेनी IAS हैं। जून 2024 से ट्रेनिंग कर रही थीं। इसके बाद कई कारणों से वे चर्चा में आई और हमेशा विवादों में बनी रहीं।

UPSC ने बताया कि पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने के लिए 18 जुलाई को कारण बताओ नोटिस (एससीएन) जारी किया गया था। इसमें कहा गया है कि पूजा को 25 जुलाई तक अपना जवाब देना था, लेकिन उन्होंने अपने जवाब के लिए जरूरी दस्तावेज जुटाने के लिए 4 अगस्त तक का समय मांगा।

Trainee IAS Puja Khedkar' s Mother
Trainee IAS Puja Khedkar’ s Mother

नोटिस का जवाब नहीं दिया

आयोग ने कहा, उन्हें फिर 30 जुलाई को दोपहर 3:30 बजे तक समय दिया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। 15,000 डेटा की जांच की, यह पता नहीं चला कि पूजा ने कितने अटेम्प्ट्स दिए है। खेडकर के केस के चलते UPSC ने 2009 से 2023 तक 15,000 से अधिक रिकमेंड किए गए उम्मीदवारों के डेटा की जांच की।

इसमें पाया गया कि उनके अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने CSE नियमों के तहत तय अटेम्प्ट से ज्यादा अटेम्प्ट नहीं दिए थे। मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर का मामला एकमात्र था। उन्होंने कई बार न केवल अपना नाम बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदलकर परीक्षा दी थी, इसलिए UPSC की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) उनके अटेम्प्ट्स की संख्या का पता नहीं लगा सकी।

पूजा खेडकर की VIP नंबर वाली सफेद रंग की ऑडी कार
पूजा खेडकर की VIP नंबर वाली सफेद रंग की ऑडी कार

निजी ऑडी कार में लाल बत्ती लगाई

UPSC अपनी SOP को और मजबूत करने की प्रक्रिया में है ताकि भविष्य में ऐसे मामले दोबारा न हों। पूजा पुणे में ट्रेनी अफसर की ट्रेनिंग ले रही थीं। इस दौरान उन पर सुविधाएं मांगने का आरोप लगा। एक वरिष्ठ अधिकारी के चैंबर पर कब्जा करने की शिकायत भी सामने आई। वे अपनी निजी ऑडी कार में लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ की प्लेट लगवाई।

Trainee IAS Puja Khedkar Controversy
Trainee IAS Puja Khedkar Controversy

पुणे के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर सुहास दिवासे ने पूजा के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद उनका ट्रांसफर वाशिम कर दिया गया था। इसके बाद मामले की जांच की गई तो पता चला कि उन्होंने यूपीएससी में सिलेक्शन पाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया था। इसके बाद उनके खिलाफ जांच शुरू हुई तो कई खुलासे हुए।

जालंधर में अवैध कालोनियों पर एक्शन, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री आनंदपुर साहिब और श्री नैणा देवी के बीच रोपवे शुरू करन... Jalandhar News: जालंधर में पत्रकार के साथ नगर निगम दफ्तर में मारपीट, कपड़े फाड़े Jalandhar News: जालंधर के मेयर का बड़ा एक्शन, RTI एक्टिविस्ट की नगर निगम दफ्तर में इंट्री पर लगाई पा... Jalandhar News: जालंधर में लाडोवाली रोड और माडल टाउन में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IAS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट Punjab News: मोहिंदर भगत द्वारा पूर्व सैनिकों की भलाई के लिए किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने के आदे... Punjab News: गेहूं की फसल में आग लगने की घटनाओं से निपटने के पीएसपीसीएल का बड़ा कदम Punjab News: बर्खास्त महिला कांस्टेबल की कोर्ट में पेशी के दौरान जबरदस्त हंगामा, चले थप्पड़-घूंसे Punjab News: गेहूं खरीद सीजन के मद्देनज़र पंजाब सरकार ने 8 लाख से अधिक किसानों की सुविधा के लिए किए ... Punjab News: 3.50 लाख रुपये रिश्वत लेता डॉक्टर रंगे हाथों गिरफ्तार