Jalandhar News: जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट में 5.49 करोड़ के घोटाले के आरोप में रिटायर PCS अफसर इकबाल सिंह संधू गिरफ्तार

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Retired PCS officer Iqbal Singh Sandhu arrested- जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trust) द्वारा सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन के लिए 94.97 एकड़ जमीन अधिग्रहण के दौरान हुए घोटाले के संबंध में पंजाब सिविल सेवाओं (PCS) के सेवानिवृत्त अधिकारी इकबाल सिंह संधू (Iqbal Singh Sandhu) को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

करीब 11 साल पहले इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। तब इसकी जांच शुरू हुई थी। इस घोटाले में करीब साढ़े 5 करोड़ रुपए का गबन किया गया था। उस समय इकबाल संधू एस.डी.एम-कम-भूमि अधिग्रहण कलेक्टर (एल.ए.सी.), इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर के रूप में तैनात थे।

jalandhar-improvement-trust
jalandhar-improvement-trust

जाली दस्तावेज तैयार किए गए थे

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उक्त जमीन के असली मालिकों को मुआवजा अदा करते समय वास्तविक लाभार्थियों के स्थान पर जाली दस्तावेज तैयार किए गए थे।

इस संदर्भ में थाना नई बारांदरी, जालंधर में आईपीसी की धारा 409, 419, 420, 465, 467, 468, 201, 120-बी और भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 7, 13 के तहत मामला संख्या 244 दिनांक 29-10-2013 दर्ज किया गया था। वर्णनीय है कि यह मामला जांच के लिए विजिलेंस ब्यूरो को सौंपा गया था और विजिलेंस द्वारा ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों की मिलीभगत से 4,32,15,438 रुपए के मुआवजे के वितरण में हुए गबन के संबंध में जांच की जा रही है।

SCAM
SCAM

जाली दस्तावेज जोड़कर फाइलें तैयार करवाई

उन्होंने आगे बताया कि जांच के दौरान पता चला कि इकबाल सिंह संधू ने एल.ए.सी. के रूप में ट्रस्ट के अधिकारियों/कर्मचारियों और उनके जानकार मनजीत शर्मा निवासी अमन नगर, जालंधर की मिलीभगत से मालिकों को मुआवजा वितरण के संबंध में जाली दस्तावेज जोड़कर फाइलें तैयार करवाई थी।

इसके बाद उन्होंने 3-4 दिनों में इन फाइलों का निपटारा कर दिया और 5,49,18,523 रुपए के चेक जाली व्यक्तियों के नाम पर जारी किए, जबकि यह व्यक्ति वास्तव में मुआवजा पाने के हकदार नहीं थे।

इकबाल संधू आरोपी मनजीत शर्मा का काफी करीबी

उन्होंने आगे बताया कि यह भी पता चला कि आरोपी इकबाल सिंह संधू कथित आरोपी मनजीत शर्मा का काफी करीबी है, जिसने मनजीत सिंह को नया पासपोर्ट बनवाने के लिए 2012 में अर्ध-सरकारी पत्र (डी.ई.लेटर) भी जारी किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें मनजीत शर्मा, नगर सुधार ट्रस्ट जालंधर का कर्मचारी और निवासी गांव बिलगा जिला जालंधर, सुखदेव सिंह पटवारी, प्रेम प्रकाश नंबरदार निवासी गांव पूरनपुर जिला जालंधर शामिल है।

punjab-vigilance Bureau
punjab-vigilance Bureau

मामले की आगे की जांच जारी है

इसके अलावा अमदीप सिंह नंबरदार निवासी न्यू सरजगंज जिला जालंधर, कुलवंत सिंह निवासी गांव बघाणा जिला कपूरथला, जतिंदर कुमार शर्मा निवासी न्यू लक्ष्मीपुरी, जिला कपूरथला, तरलोक सिंह उर्फ बिट्टू निवासी हरगोबिंद नगर जालंधर शामिल हैं।

संदीप शर्मा निवासी संजय गांधी कॉलोनी जालंधर, सुरिंदर कुमार कैशियर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट जालंधर, गुरदीप सिंह निवासी गांव जंडू सिंघा जिला जालंधर, राजिंदर सिंह निवासी बिलगा जिला जालंधर और रवि कुमार निवासी बिलगा जिला जालंधर शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा कि अधिक पूछताछ के लिए आरोपी इकबाल सिंह संधू (पी.सी.एस.) का रिमांड लेने के लिए उसे जालंधर की माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

जालंधर में अवैध कालोनियों पर एक्शन, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Canada News: कनाडा में भारतीय नागरिक की चाकू मारकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार School Bus Accident: पंजाब में बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार Daily Horoscope: परिवार में मांगलिक कार्य का योग, किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते आप, जाने अपना राशिफ... Aaj Ka Panchang: आज अष्टमी, माता महागौरी की करें पूजा-अर्चना; जाने पंचांग Petrol-Diesel Price: शनिवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के लेटेस्ट रेट्स Punjab News: 469 छापों के बाद पंजाब पुलिस ने 46 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार Punjab News: कैबिनेट मंत्री कटारूचक्क ने सरना में पार्क के निर्माण कार्यों की शुरुआत Punjab News: शिक्षा मंत्री बैंस ने 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्य... Punjab News: कैबिनेट मंत्री ने गुरपतवंत पन्नू को दिया करारा जवाब Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 'स्कूल मेंटरशिप प्रोग्राम' शुरू, IAS और IPS अधिकारी सरकारी स्कूलों क...