Jaya Bachchan: पति ‘अमिताभ बच्चन’ का नाम जोड़ने पर डिप्टी पर भड़कीं जया, वायरल वीडियो पर हुई ट्रोल

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Jaya Bachchan: एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की MP जया बच्चन हाल ही में अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम जोड़ने पर भड़क गईं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

उन्होंने यह तक कह डाला कि सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो काफी था। जया का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल है जिस पर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल (Troll) कर रहे हैं।

Amitabh-Bachchan
Amitabh-Bachchan

सदन के उपसभापति पर भड़कीं जया

दरअसल राज्य सभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह (DC Harivansh Narayan Singh) ने सदन में जया बच्चन को ‘श्रीमति जया अमिताभ बच्चन जी’ नाम से संबोधित कर दिया। इस पर जया सदन में उपसभापति पर भड़क गईं। बोलीं- सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी था।

बोलीं- महिलाओं की अपनी कोई उपलब्धि ही नहीं क्या?

इस पर उपसभापति ने उन्हें जवाब भी दिया कि यहां पूरा नाम लिखा था इसलिए मैंने रिपीट किया। उन्हें जवाब देते हुए जया बोलीं- ये जो है कुछ नया शुरू हुआ है कि महिलाएं जो हैं वो अपने पति के नाम से जानी जाएं। उनका कोई अस्तित्व ही नहीं हैं। उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में।

यूजर्स बोले- अमिताभ की वजह से ही आपकी पहचान

इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जया को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट किया- ‘ये हमेशा रोती क्यों रहती हैं?’

वहीं एक अन्य ने लिखा- ‘मैडम आपकी कोई उपलब्धि नहीं, लोग आपको अमिताभ की वजह से ही जानते हैं..।’ एक ने तो यह तक कमेंट कर दिया कि मुझे अमिताभ बच्चन से सहानुभूति है। वे पहले भी इसी तरह लोगो पर भड़क चुकी है।

द आर्चीज प्रीमियर में

पिछले साल, जया पति अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ द आर्चीज (2023) के प्रीमियर में शामिल हुई थीं। इस फिल्म से बिग बी और जया के पोते अगस्त्य नंदा ने एक्टिंग में डेब्यू किया था।

यह बच्चन परिवार के लिए एक रोमांचक दिन था और हर कोई खुशी से झूम रहा था। गर्वित नानी जया भी कुछ ऐसी ही थीं, जब तक कि वह पैपराज़ी पर गुस्सा नहीं हो गईं और उन्हें ‘चिल्लाओ मत’ कहने लगीं, जबकि वायरल वीडियो में टीना अंबानी के साथ पोज़ दे रही थीं।

जब उन्हें उम्मीद थी कि कोई फोटोग्राफर गिर जाएगा

कुछ साल पहले, जया और उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा का एक चौंकाने वाला वीडियो मुंबई में लैक्मे फैशन वीक से वायरल हुआ था। सबसे पहले, उन्होंने पैपराज़ी से पूछा कि वे किस प्रकाशन के लिए काम करती हैं।

बाद में जब एक फोटोग्राफर उन्हें फिल्माते समय लड़खड़ा गया, तो जया ने उससे कहा कि ‘तुम्हारी अच्छी सेवा हो’ और फिर ‘मुझे उम्मीद है कि तुम दुगने होकर गिरोगे’। यह बात कई इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को पसंद नहीं आई, जिन्होंने नीचे टिप्पणी अनुभाग में उन पर ‘घमंडी’ होने का आरोप लगाया

जया का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट पर जया आखिरी बार पिछले साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं।

जालंधर में अवैध कालोनियों पर एक्शन, देखें















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *