Punjab News: पंजाब पुलिस ने 10 किसान नेताओं को किया गिरफ्तार, किसानों ने किया भारी हंगामा

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा (Ladowal Toll Plaza) आज से शुरू हो गया है। टोल प्लाजा की सुरक्षा में 250 से ज्यादा पुलिस (Police) जवान तैनात हैं।

यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा

किसान आज एक बार फिर टोल प्लाजा को फ्री करवाने के लिए एकत्रित होने वाले थे, लेकिन जिला पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है।

किसानों को हिरासत में लिया

भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह जैसे ही टोल प्लाजा के पास पहुंचे, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। अब तक करीब 10 किसानों को हिरासत में लिया जा चुका है।

ladowal-toll-plaza
ladowal-toll-plaza

एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि टोल प्लाजा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। कानून व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। जो भी टोल प्लाजा पर हालात बिगाड़ने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान दिलबाग ने बताया कि किसानों ने हाईकोर्ट में पक्षकार बनने के लिए अर्जी दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने कहा कि वे इस मामले में पक्षकार नहीं बन सकते। वे अलग से नई रिट दायर कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि एनएचएआई टोल शुरू करे। पंजाब सरकार ने कोर्ट से 4 सप्ताह का समय लिया है।

बढ़ी हुई दरें 2 जून से लागू

लाडोवाल टोल पर कार के लिए पुराना टैक्स एक तरफ का 215 और आने-जाने का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और आने-जाने का 330 है और मासिक पास 7360 होगा।

इसी तरह हल्के वाहन के लिए पुराना किराया एक तरफ का 350 और आने-जाने का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और आने-जाने का 535 है और मासिक पास 11885 होगा।

पुरानी दरों का इस तरह से हिसाब

2 एक्सल वाली बस या ट्रक के लिए पुराना टैक्स एक तरफ का 730 और आने-जाने का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का किराया 745 है, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 होगा। तीन एक्सल वाहनों के लिए पुरानी दर एक तरफ के लिए 795 और पीछे के लिए 1190 थी और मासिक पास 26490 था। नई दर एक तरफ के लिए 815 और पीछे के लिए 1225 होगी और मासिक पास 27170 होगा।

farmers-protest
farmers-protest

भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों के लिए पुरानी दर एक तरफ के लिए 1140 और राउंड ट्रिप के लिए 1715 थी और मासिक पास 38,085 था। नई दर एक तरफ के लिए 1170 और पीछे के लिए 1755 होगी और मासिक पास 39055 होगा।

सात और अधिक एक्सल के लिए पुरानी दर एक तरफ के लिए 1390 और राउंड ट्रिप के लिए 2085 थी। नई दर एक तरफ के लिए 1425, वापसी के लिए 2140 और मासिक पास 47 हजार 545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास की दर भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दी गई है।

जालंधर में अवैध कालोनियों पर एक्शन, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला