डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: शहर में चोरी के मामले बढ़ते ही जा रहे है। बेखौफ चोर रात छोड़ अब दिनदहाड़े चोरी कर रहे है। इसी बीच पंजाब के फाजिल्का (Fazilka) जिले के अबोहर शहर के पटेल पार्क स्थित आम आदमी क्लिनिक (Aam Aadmi Clinic) को बीती रात चोरों ने निशान बनाते हुए वहां से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
सूचना मिलने पर सिटी वन पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। आम आदमी क्लिनिक को चोर लगातार निशाना बना रहे हैं। एक सप्ताह में चोरी की यह दूसरी घटना है। दो घटनाएं होने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी खाली है और चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
हजारों रुपए का सामान किया चोरी
जानकारी के अनुसार पटेल पार्क के सामने स्थित आम आदमी क्लिनिक के डॉक्टर संदीप ने बताया कि आज जब वे ड्यूटी पर पहुंचे तो देखा कि कमरों के ताले टूटे हुए थे।
यहां के बाथरुम से 2 गीजर व वाटर डिस्पेंसर गायब थे। जिससे करीब 25 से 30 हजार रुपए का नुकसान हो गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
गौरतलब है कि अभी एक सप्ताह पहले ही चोरों ने नई अबादी गली नबर 2 जेपी पार्क के निकट बने आम आदमी क्लिनिक को भी निशाना बनाया था। जहां से चोर हजारों रुपए का सामान भी चुरा ले गए थे।