Jalandhar News: जालंधर में कारोबारी को लगी गोली, हालत गंभीर; जांच में जुटी पुलिस

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर शहर के पॉश इलाके जवाहर नगर कोठी नंबर 40 में गोली चलने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

खून से लथपथ व्यक्ति को तुरंत लोगों ने एक प्राइवेट अस्पताल (Hospital) में दाखिल करवाया है। घायल व्यक्ति की मनीयारी की दुकान है। दुकान का नाम चीप कार्नर (मनियारी कारोबारी) है। घायल कारोबारी के सिर में गोली लगी है। घायल का नाम मानव खुराना (44) है।

 Jalandhar Businessman Manav Shot
Jalandhar Businessman Manav Shot

रैनक बाजार में है दुकान

मानव की रैनक बाजार में दुकान है। घटना स्थल पर पहुंच तुरंत इलाका पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मानव की हालत स्थिर होने के बाद पुलिस उसके बयान दर्ज करेगी। मानव के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं।

Ranik Bazar-Jalandhar
Ranik Bazar-Jalandhar

सूत्रों के मुताबिक मानव का अपने पिता से काफी विवाद रहता था और आज सुबह भी उनकी अपने पिता से किसी बात को लेकर काफी बहसबाजी हुई थी। उसके बाद ही मानव ने यह कदम उठाया। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है ताकि गोली चलने का असल कारण पता चल सके।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *