Jalandhar News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में ग्रुप का नाम किया रोशन

k.roshan257@yahoo.com
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट (University Result) में ग्रुप का नाम रोशन किया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने बताया कि यह सब विद्यार्थियों, स्टाफ सदस्यों की मेहनत और कॉलेज को ग्रुप मैनेजमेंट द्वारा दी गई सुविधाओं के कारण संभव हो पाया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

विभिन्न कोर्सों में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थी इस प्रकार हैं- बीएजेएमसी (द्वितीय सेमेस्टर) में अतुल मेहता ने 8.30 एसजीपीए, कमल ने 8.30 एसजीपीए, अंकुश ने 8.10 एसजीपीए प्राप्त किए। बीएजेएमसी (चतुर्थ सेमेस्टर) में छात्रा शिल्पा ने 8.86 एसजीपीए, मेहर रानी ने 8.67 एसजीपीए, रिंपी ने 8.67 एसजीपीए।

Students of St. Soldier Management & Technical College Shinned in University Result
Students of St. Soldier Management & Technical College Shinned in University Result

सिमरन ने 8.26 एसजीपीए प्राप्त किए

गुरवीर सिंह ने 8.05 एसजीपीए, तुलसी ने 8.05 एसजीपीए प्राप्त किए। बीकॉम (चतुर्थ सेमेस्टर) में अनुज को 8.81 एसजीपीए, दीक्षा को 8.81 एसजीपीए, हिमानी को 8.74 एसजीपीए, मिन्नी को 8.52 एसजीपीए, सिमरन ने 8.26 एसजीपीए प्राप्त किए।

बीबीए (चतुर्थ सेमेस्टर) में नितिन को 8.52 एसजीपीए, सोनम को 8.37 एसजीपीए, तुषार को 8.30 एसजीपीए, नवजोत सिंह को 8.26 एसजीपीए, लक्ष्मी को 8.07 एसजीपीए, अभिषेक को 8.00 एसजीपीए मिले। बीबीए (द्वितीय सेमेस्टर) के छात्र विशाल पाल को 8.19 एसजीपीए प्राप्त हुए।

लवप्रीत सिंह ने 9.00 एसजीपीए प्राप्त किए

एमबीए (द्वितीय सेमेस्टर) में अनुराधा को 8.33 एसजीपीए, विनय को 8.20 एसजीपीए, हरिवल्लभ को 8.07 एसजीपीए, हरप्रीत को 8.00 एसजीपीए प्राप्त हुआ। बीएससी फैशन डिजाइनिंग (चौथे सेमेस्टर) में पलक ने 9.42 एसजीपीए, दविंदर पाल विरदी ने 9.13 एसजीपीए, खुशी ने 9.13 एसजीपीए, लवप्रीत सिंह ने 9.00 एसजीपीए प्राप्त किए।

वहीं बीएससी एफ.डी (दूसरे सेमेस्टर) में ज्योति ने 9.23 एसजीपीए, आंचल ने 9.20 एसजीपीए, रजनी बाला ने 9.12, निशा ने 9.04 एसजीपीए प्राप्त किए। बीसीए (दूसरे सेमेस्टर) में समीक्षा को 8.86 एसजीपीए, बीसीए (चौथे सेमेस्टर) में आना को 8.83 एसजीपीए, अनमोल को 9.00 एसजीपीए, प्रियंका को 8.22 एसजीपीए।

शोभिता ने 8.3 एसजीपीए प्राप्त किए

डॉली को 8.3 एसजीपीए, मनप्रीत को 8.3 एसजीपीए, सविता को 8.48 एसजीपीए, महिमा को 8.22 एसजीपीए, करमजीत कौर को 8.87 एसजीपीए, जीया को 8.53 एसजीपीए मिले, सिमरनप्रीत कौर 8.3 एसजीपीए, शोभिता ने 8.3 एसजीपीए प्राप्त किए।

एमसीए (दूसरे सेमेस्टर) की छात्रा अंजू को 8.0 एसजीपीए, हरप्रीत कौर को 8.15 एसजीपीए, संजना को 8.46 एसजीपीए, कविता को 8.38 एसजीपीए, किरनजोत कौर को 8.1 एसजीपीए, मानसी को 8.15 एसजीपीए, रूमा को 8.15 एसजीपीए मिले।

सौम्या शर्मा ने 8.48 एसजीपीए प्राप्त किए

एमएलएस (द्वितीय सेमेस्टर) में तान्या को 9.0 एसजीपीए, अफ्तर राशिद 8.33 एसजीपीए, हरनजोत 8.33 एसजीपीए, मनवीर सिंह 8.86 एसजीपीए, नेलोफर नाज को 8.33 एसजीपीए, ओवैस अकबर 8.81 एसजीपीए, प्रिया 8.67 एसजीपीए, रिया को 8.33 एसजीपीए, सिमरन को 8.67 एसजीपीए, सिमरतपाल कौर को 8.52 एसजीपीए, सोनू 8.14 एसजीपीए, सौम्या शर्मा ने 8.48 एसजीपीए प्राप्त किए।

एमएलएस (चौथे सेमेस्टर) में आंचल को 9.10 एसजीपीए, दीपिका शर्मा को 8.90 एसजीपीए, देविका रानी को 9.71 एसजीपीए, दिनेश कुमार को 8.86 एसजीपीए, मुनीश कुमार को 8.43 एसजीपीए, नवजोत सिंह को 8.76 एसजीपीए, सुमित कुमार को 8.48 एसजीपीए।

Anil Chopra and Sangeeta Chopra
Anil Chopra and Sangeeta Chopra

सलमान शरीफ को 8.95 एसजीपीए

जायरा मंजूर को 8.05 एसजीपीए, दानिश नजीर गनी को 8.14 एसजीपीए, फैज़ान एज़ गनी को 8.29 एसजीपीए, कनवीर कौर 9.1 एसजीपीए, मंदीप कौर 9.33 एसजीपीए, नज़ला अरशीद 8.71 एसजीपीए, निगहत शरीफ 8.10 एसजीपीए, सलमान शरीफ 8.95 एसजीपीए।

सेहरीन कोसर 9.29 एसजीपीए, शाहिना 8.33 एसजीपीए, श्रीकांत ने 8.52 एसजीपीए प्राप्त कर कॉलेज नाम रोशन किया। इस शानदार परिणाम पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि ग्रुप सदैव आप सभी को ऐसे ही सुविधाएं प्राप्त करता रहेगा।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

ਜਲੰਧਰ 'ਚ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਾਲੋਨੀ 'ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ, ਬੁਲਡੋਜ਼ਰ ਅੱਗੇ ਪਿਆ ਕਾਲੋਨਾਈਜ਼ਰ | Daily Samvad Punjabi
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर के गांव में बुलडोज़र कार्रवाई, ड्रग के पैसे से बनाई अवैध संपत्ति ध्वस्त की VIDEO News: जालंधर नगर निगम में घोटाले का AAP के राज्यसभा सदस्य के रिश्तेदार ने किया पर्दाफाश Jalandhar News: कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बांटे क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेताओं को इनाम Jalandhar News: विधायक रमन अरोड़ा ने आदर्श नगर में बनने वाली नई सड़क का उद्घाटन किया Jalandhar News: पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बस्ती दानिशमंदा में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का किया शुभारंभ... Punjab News: पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- पहलगाम हमले से कश्मीरी छात्रों में... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में अधिकारी-ठेकेदार ने मिलकर कर डाला 10 करोड़ का घोटाला, स्कूटर के न... Punjab News: पंजाब में IPS और PPS का तबादला, पढ़ें लिस्ट Punjab News: अध्यापकों के लिए जरूरी खबर, नए आदेश जारी; पढ़ें Canada News: कनाडा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने भीड़ को कुचला, कई लोगों की मौत