Punjab News: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बड़ा हादसा, उबलते आलू की कढ़ाई में गिरा सेवादार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के लंगर हॉल (Langar Hall) में बड़ा हादसा हो गया है। एक सेवादार सेवा करते समय उबलते आलू की कढ़ाई में गिर गया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

आस-पास सेवा कर रहे सेवादारों ने तुरंत उसे कढ़ाई से बाहर निकाला। जिसके बाद उसे अमृतसर के वल्ला स्थित श्री गुरु रामदास अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Amritsar
Amritsar

कढ़ाई में गिर गया

प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवादार गुरदासपुर के धालीवाल का रहने वाला बलबीर सिंह है। वह पिछले दस सालों से स्वर्ण मंदिर में सेवा के लिए आ रहा था।

Sevadar Balbir Singh fell into the cauldron and got injured.
Sevadar Balbir Singh fell into the cauldron and got injured.

जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे आलू उबालने की सेवा चल रही थी। स्वर्ण मंदिर की बड़ी कढ़ाई में आलू उबाले जा रहे थे। इस दौरान बलबीर सिंह भी आलू उबाल रहा था और वह अचानक कढ़ाई में गिर गया।

Punjab News
Punjab News

पैर फिसलने से हुआ हादसा

सेवा कर रहे सेवादारों ने बताया कि आलू उबालते समय कढ़ाई पर झाग आ जाती है, जिसे साफ किया जाता है। बलबीर सिंह भी इसी झाग को साफ कर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर तिलका और वे सीधा कढ़ाई में जा गिरे।

अस्पताल पहुंची SGPC प्रधान

अस्पताल सेवादार का हालचाल पूछने पहुंचे SGPC प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बताया कि सेवादार बलबीर सिंह के इलाज का पूरा खर्च प्रबंधक कमेटी की तरफ से उठाया जाएगा।

SGPC chief Advocate Harjinder Singh Dhami reached the hospital and prayed for his health.
SGPC chief Advocate Harjinder Singh Dhami reached the hospital and prayed for his health.

आधे से अधिक शरीर झुलसा

तुरंत उन्हें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलने वाले श्री गुरु रामदास जी अस्पताल वल्ला में दाखिल करवाया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि उनका 70% शरीर झुलस चुका है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर्स की टीम की तरफ से घायल सेवादार को हर संभव सुविधा दी जा रही है।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *