डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज चंडीगढ़ (Chandigarh) पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने पिछले 2 दिनों से शहर में गश्त बढ़ा दी है। जिन इलाकों में गृह मंत्री के कार्यक्रम होने है, वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस (Police) तैनात कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इसके साथ ही चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक तक, पूर्वी मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट और रेलवे लाइट प्वाइंट, शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट, किशनगढ़ चौक, पी.एस. मनीमाजरा चौक और शिवालिक गार्डन की तरफ ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
सड़क से न जाने की सलाह दी
मध्य मार्ग पर वीवीआईपी (VVIP) की आवाजाही के दौरान रेलवे लाइट पॉइंट से मटका चौक तक आम जनता को दोपहर 12 बजे से 2 बजे और शाम 4 बजे से 6 बजे तक उपरोक्त सड़क से न जाने की सलाह दी जाती है।
इसके अलावा वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर यातायात को प्रतिबंधित/डायवर्ट किया जा सकता है। इसके अलावा आम लोग ट्रैफिक के बारे में रियल टाइम अपडेट के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट से अपडेट ले सकते हैं।
वाहन पार्किंग स्थानों पर ही पार्क करें
मेहमानों, प्रवक्ताओं और कार्यालय स्टाफ को अनुरोध किया जाता है कि वह अपने वाहन सिर्फ निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही पार्क करें।
आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वह साइकिल ट्रैक/पैदल चलने वाले मार्ग और नो पार्किंग क्षेत्र में अपने वाहन पार्क न करें नहीं तो कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और वाहनों को टो किया जाएगा।