Punjab News: पंजाब ने राज्य मार्गों पर दो और टोल प्लाजा किए बंद- हरभजन सिंह ईटीओ

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) ने आज यहां घोषणा की कि राज्य मार्ग पटियाला-नाभा-मलेरकोटला पर स्थित दो टोल प्लाजा 5 अगस्त से तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

यहां जारी प्रैस बयान में लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि पटियाला-नाभा-मलेरकोटला पर मोहराणा और कलियाण स्थित टोल प्लाजा पर रोड यूजर फीस की वसूली बीती रात को बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन दोनों टोल प्लाजा से प्रति माह कुल 87 लाख रुपये प्राप्त होते थे।

bhagwant-mann
bhagwant-mann

वित्तीय राहत देने के प्रयासों का हिस्सा

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार द्वारा बढ़ती महंगाई के दौरान पंजाब के लोगों को सीधे वित्तीय राहत देने के प्रयासों का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि इन दो टोल प्लाजा के बंद होने से राज्यभर में बंद किए गए टोल प्लाजा की कुल संख्या 18 हो गई है, जिससे इन मार्गों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को रोजाना 61.67 लाख रुपये की बचत हो रही है।

Punjab News
Punjab News

पंजाब के लोगों के लिए आर्थिक राहत

कैबिनेट मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि टोल उगराही को रोकना पंजाब के लोगों के लिए आर्थिक राहत, नागरिकों पर वित्तीय बोझ को कम करने और इन सड़कों पर निर्बाध और आसान आवागमन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने कहा कि करीब दो साल पहले सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने राज्य मार्गों के कुल 590 किलोमीटर से टोल को समाप्त कर दिया है।

Ladowal Toll Plaza
Ladowal Toll Plaza

इस रूट के लोगों को फायदा

लोक निर्माण मंत्री ने पटियाला-समाना रोड, लुधियाना-मलेरकोटला-संगरूर रोड, बलाचौर-गढ़शंकर-होशियारपुर-दसूहा रोड, कीरतपुर साहिब-नंगल-ऊना रोड, होशियारपुर-टांडा रोड, मख्खू में सतलुज दरिया के हाई लेवल पुल, मोगा-कोटकपूरा रोड, फिरोजपुर-फाजिल्का रोड, भवानीगढ़-नाभा-गोबिंदगढ़ रोड, दाखा-रायकोट-बरनाला रोड, और अब पटियाला-नाभा-मलेरकोटला रोड सहित राज्य मार्गों से टोल हटाने से आम लोगों को मिलने वाली रोजाना राहत के बारे में उल्लेख किया।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मानक बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने नागरिकों को अधिकतम आर्थिक राहत देने के लिए वचनबद्ध है।

वचनबद्धता को प्राथमिकता

लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि इस कदम से पंजाब सरकार ने अपने नागरिकों की भलाई, ठोस आर्थिक लाभ प्रदान करने और राज्य मार्गों पर संपूर्ण ड्राइविंग अनुभव को बढिया बनाने के प्रति अपनी वचनबद्धता को प्राथमिकता दी है।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *