Punjab News: जूनियर इंजीनियर ने Google Pay पर लिया रिश्वत, FIR दर्ज

k.roshan257@yahoo.com
2 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) ने 11,500 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में PSPCL कार्यालय, अबोहर (Abohar) डिवीजन-3, फिरोज़पुर जिले में तैनात जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) पवन कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

यह जानकारी आज यहां राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि यह मामला फाजिल्का जिले के अबोहर शहर के निवासी शुभम तनेजा द्वारा मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।

punjab-vigilance Bureau
punjab-vigilance Bureau

15-20 लाख रुपये का जुर्माना

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि पी.एस.पी.सी.एल के उक्त कर्मचारी ने बिजली मीटर में खराबी के कारण उसकी फैक्ट्री का अतिरिक्त बिल न वसूलने के बदले दो से ढाई लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी और कहा था कि नहीं देने पर लगभग 15-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।

शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी जे.ई. ने उसे दो लाख रुपये जुर्माने की राशि पी.एस.पी.सी.एल कार्यालय में जमा करवाने के लिए अपने परिचित सुनील कुमार नामक व्यक्ति के बैंक खाते में जमा करवाने के लिए कहा था, जिसके लिए उसने जनवरी 2024 में वह राशि ट्रांसफर कर दी। इसके अलावा, उक्त जे.ई. ने अपने गूगल पे (Google Pay) खाते में 11,500 रुपये ट्रांसफर करवा लिए और 13,500 रुपये नकद रिश्वत के रूप में ले लिए।

मामला दर्ज कर लिया गया

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान पी.एस.पी.सी.एल के कर्मचारी द्वारा 11,500 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप सही पाया गया। इस संबंध में उक्त आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना फिरोज़पुर रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *