Operation Eagle-5: पंजाब पुलिस नशे के हॉटस्पॉट्स को बनाया निशाना, चार भगोड़ों सहित 86 व्यक्ति गिरफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Operation Eagle-5: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Mann) के दिशा- निर्देशों पर नशों के खिलाफ चल रही जंग के तहत पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने बुधवार को नशे के पहचाने गए हॉटस्पॉट्स – राज्य भर में नशे और नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त वाली जगहों पर एक व्यापक राज्य स्तरीय घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो)- ‘ईगल-5’ चलाया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) पंजाब गौरव यादव (Gaurav Yadav) के दिशा-निर्देशों पर यह ऑपरेशन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। इस दौरान रेंज अधिकारियों और सीपीज/एसएसपीज को व्यक्तिगत रूप से इस विशेष कार्रवाई की निगरानी करने के निर्देश दिए गए थे।

gaurav-yadav
gaurav-yadav

राज्य सरकार की तीन-स्तरीय रणनीति

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य से नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, पुनर्वास और रोकथाम (ईडीपी) लागू की है। पुलिस अधिकारियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किए जा रहे सभी मामलों में पिछले और मौजूदा संबंधों का पता लगाने और नशा तस्करी में शामिल पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

Arpit-Shukla
Arpit-Shukla

स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला, जो राज्य स्तर पर ऑपरेशन की व्यक्तिगत रूप से निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि सीपीज/एसएसपीज को अपने-अपने जिलों में नशे के हॉटस्पॉट्स की पहचान करके सुव्यवस्थित तरीके से ऑपरेशन को अंजाम देने के संबंध में योजना बनाने और एसपी/डीएसपी रैंक के अधिकारी की अगुवाई में ऐसे क्षेत्रों में छापेमारी करने, जो नशा तस्करों के लिए पनाहगाह/सुरक्षित ठिकाने बन चुके हैं, के निर्देश दिए गए हैं।

ऑपरेशन को अंजाम दिया

उन्होंने बताया कि 4000 से अधिक पुलिस कर्मियों की संख्या वाली 518 से अधिक पुलिस टीमों ने 512 नशे के हॉटस्पॉट्स पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस दौरान नशे के हॉटस्पॉट्स पर और इनके आसपास 419 मजबूत नाके भी लगाए गए।

FIR दर्ज

ऑपरेशन के दौरान स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने 82 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 61 एफआईआर दर्ज की हैं। पुलिस टीमों ने 3741 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करके उनके विवरण की पुष्टि करने के अलावा चार भगोड़े अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।

FIR
FIR

उन्होंने बताया कि इस बड़े ऑपरेशन के दौरान 270 ग्राम हेरोइन, 15210 रुपये की ड्रग मनी, 74 किलो भुक्की, 2 किलो गांजा, 1868 नशीली गोलियां और भारी मात्रा में अवैध शराब और लाहन बरामद की गई है।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

ਜਲੰਧਰ 'ਚ ਨਾਜਾਇਜ਼ ਕਾਲੋਨੀ 'ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ, ਬੁਲਡੋਜ਼ਰ ਅੱਗੇ ਪਿਆ ਕਾਲੋਨਾਈਜ਼ਰ | Daily Samvad Punjabi













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *