Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से हुई बाहर, नहीं खेल पाएगी फाइनल

Purnima Sharma
5 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला फ्री स्टाइल 50 किलो ग्राम सेमीफाइनल (Semi- Finals) में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज (Guzman Lopez) को 5-0 से हराया था।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इसके साथ ही वह फाइनल (Finals) में पहुंच गई थीं और देश के लिए 1 मेडल पक्‍का कर दिया था। हालांकि, अब एक डराने वाली खबर सामने आई है। विनेश फोगाट के मेडल पर संकट गहरा गया है।

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को तय कैटेगरी में ज्यादा वजन होने की वजह से पेरिस ओलिंपिक से बाहर होना पड़ा है। विनेश 50 kg की कैटेगरी में खेलती हैं।

बुधवार को उनका वजन करीब 100 ग्राम ज्यादा मिला। इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया। अगर वो डिसक्वालीफाई नहीं होती तो पेरिस ओलंपिक्स में पहली बार भारतीय महिला पहलवान बन जाती।

IOA ने विनेश को अयोग्य घोषित किया

भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) ने विनेश के अयोग्य घोषित होने की पुष्टि कर दी है। इसके बाद विनेश बुधवार रात होने वाला 50 kg कैटेगरी की विमेंस रेसलिंग का फाइनल नहीं खेल सकेंगी। उन्हें ओलिंपिक में कोई मेडल भी नहीं मिलेगा।

Match referee declaring Vinesh the winner of the semi-final.
Match referee declaring Vinesh the winner of the semi-final.

विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई

सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी को 5-0 हराया। अपनी कैटेगरी के पहले मैच में उनका सामना ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी से हुआ था। विनेश ने सुसाकी को 3-2 से हराया।

Vinesh thanking God with folded hands after winning the semi-final.
Vinesh thanking God with folded hands after winning the semi-final.

वर्ल्ड चैंपियन को उसी के पैंतरे से पटका, पहली कुश्ती हारीं सुसाकी

प्री-क्वार्टर फाइनल में विनेश ने जापान की ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी (Yui Susaki) को 3-2 से हराया। सुसाकी चार बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं और टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट हैं।​​​​​ सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटरनेशनल मुकाबले जीते थे। लेकिन, विनेश ने सुसाकी को उन्हीं के पैंतरे से मात दी।

बृजभूषण के बेटे बोले- देश का नुकसान हुआ

महावीर फोगाट बोले- देशवासियों की उम्मीद टूटी

3 बजे संसद में बयान देंगे खेल मंत्री

मोदी ने बढ़ाया हौसला

दुख की इस घड़ी में पूरा देश विनेश के साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश का हौसला बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्‍स पर लिखा, विनेश, आप चैंपियंस की चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है।

काश शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। साथ ही, मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन का प्रतीक हैं।। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके पक्ष में हैं।

विनेश के बाहर होने पर IOA ने क्या कहा?

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) ने कहा कि भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किलोग्राम से अयोग्य घोषित कर दिया गया। यह खेदजनक है कि भारतीय दल विनेश फोगाट को महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित करने की खबर बता रहे हैं।

रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। उनके द्वारा द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आने वाली प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।

लोगों ने किए ऐसे कमैंट्स

ये खबर सुनते ही भारतीयों का गुस्सा फूटा। किसी ने लिखा की आहार योजनाकार (Diet Planner) क्या कर रहे है?

People do hate comments after Wrestler Vinesh Phogat disqualified form Finals in Paris Olympics
People do hate comments after Wrestler Vinesh Phogat disqualified form Finals in Paris Olympics

एक यूजर ने लिखा की- मैं अब इन गोरों पर भरोसा नहीं कर रहा हूँ। उनकी ईमानदारी संदिग्ध है। पहले उन्होंने हॉकी में ऐसा किया और अब यह!! किसी ने लिखा की कल तक तो उसका वजन ज्यादा नहीं था?

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: बाल विवाह की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई, अधिकारियों ने मौके पर जाकर बाल विवाह रुकवाय... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम में 24 अफसरों और क्लर्कों का तबादला, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट Punjab News: दरबार साहिब जाने का बना रहें है प्लान, तो पहले पढ़ ले ये खबर Punjab News: पंजाब में बैंक के बाहर से लाखों की चोरी, रुपए जमा कराने आया था व्यक्ति Punjab News: पंजाब में जोरदार धमाका, इलाका दहला Punjab News: हाईवे की तरफ जाने वालों के लिए अहम खबर, बंद हुआ ये हाईवे Punjab News: BSF जवान हुए एक्टिव, भारत-पाक सीमा के पास दिखा ड्रोन Punjab News: पंजाब के राशन कार्ड धारकों के लिए जरुरी खबर, पढ़ें Punjab News: पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, मामला दर्ज Canada News: कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए बुरी खबर, ट्रूडो सरकार लेने जा रही है ये फैसला