डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर आपकी सरकार आपके द्वार योजना तहत लगाए जा रहे शिविर सरकार की जनसंपर्क और प्रशासनिक सुधार की योजनाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पंजाब की आप सरकार नागरिकों की भलाई और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
यह बात केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमन अरोड़ा ने आज इस योजना के तहत बशीरपुरा जंज घर में लगाए गए शिविर की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि जनता और सरकार के बीच बेहतर संवाद और समझ को भी प्रोत्साहित करते हैं।
समस्याओं का मौके पर ही समाधान
उन्होंने कहा कि वे खुद भी क्षेत्र के लोगों के साथ नियमित रूप से संपर्क में रहते हैं और उनके सुझावों और शिकायतों को ध्यान में रखकर ही विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। इस मौके विधायक अरोड़ा ने 350 से अधिक क्षेत्रवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो समस्याएं तुरंत हल की जा सकती हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, ताकि लोगों को बिना वजह सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी कार्य दिवस में स्थानीय सिविल अस्पताल समीप स्थित उनके कार्यालय में आकर निसंकोच अपनी समस्याएं बता सकते हैं।
150 के करीब लोगों के आधार कार्ड
इस मौके विधायक अरोड़ा द्वारा कई लोगों को उनके काम सबंधी पत्र भी सौंपे गए। इस शिविर में 150 के करीब लोगो के पेंशन, 100 के करीब राशन कार्ड और 150 के करीब लोगों के आधार कार्ड मौके पर ही अपडेट किए गए। इस अवसर पर दीनानाथ प्रधान, सुरिंदर खन्ना, शिवम मदान, सूरज, संदीप पाहवा, हनी भाटिया आदि मौजूद रहे।