डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने आज दो जगहों पर हो रहे अवैध कामर्शियल निर्माण (Commercial Construction) के काम रुकवा दिए। साथ ही हिदायत दी है कि अगर दोबारा काम शुरू किया गया तो डिच चलाकर तोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) के आदेश के बाद बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने आज लाडोवाली रोड और लद्देवाली रोड पर कार्रवाई की। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने अवैध रूप से हो रहे कामर्शियल निर्माण के काम को रुकवा दिया।
मदन फ्लोर मिल चौक के पास काम रोका
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि मदन फ्लोर मिल चौक के पास Kohler Showroom के सामने ग्राउंड, पहली मंजिल और दूसरी मंजिल का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था। अवैध रूप से बन रहे इस कामर्शियल निर्माण को रोक दिया गया है।
लद्देवाली रोड पर अवैध निर्माण रोका
इसके बाद नगर निगम की टीम ने लद्देवाली रोड पर अवैध रूप से दो कामर्शियल इमारत बन रही थी। इसकी शिकायत के बाद काम रोका गया है। एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक इन कामर्शियल इमारत को न तो नक्शा पास है और न ही कोई सीएलयू है।