डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर वेस्ट हलके के वार्ड-53 के लोगों को अब बिजली की कम वोल्टेज से मुक्ति मिल गई है। पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू के प्रयासों से सतनाम नगर में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है, जिससे उक्त इलाके में अब बिजली की समस्या खत्म हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
पूर्व सांसद सुशील रिंकू की पत्नी और पूर्व पार्षद डा. सुनीता रिंकू ने बताया कि वार्ड-53 के सतनाम नगर में नया ट्रांसफार्मर लग गया है, जिससे लोगों की बिजली की समस्या दूर हो गई है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर पुराना होने से आए दिन तार जल जाती थी, जिससे बिजली चली जाती थी। अब ये समस्या दूर हो गई है।
लोगों ने किया धन्यवाद
बिजली के ट्रांसफार्मर लगने से सतनाम नगर वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान तरमेस सिंह और पदाधिकारियों ने डा. सुनीता रिंक और सन्नी अंगुराल का धन्यवाद किया है। इस मौके पर त्रलोक सिंह, जलप्रीत सिंह जौली, बलवीर सिंह, कमल बरनाल, कुलजीत, डा. अमन, अमरजीत सिंह जेई, लवली और राकेश समेत अन्य लोग मौजूद थे।