Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) के फीजियोथैरेपी विभाग ने नए छात्रों का प्रैशर पार्टी से किया स्वागत

k.roshan257@yahoo.com
3 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) के नए प्रवेशित फीजियोथैरेपी विभाग के छात्रों का स्वागत फ्रेशर पार्टी (तारूफ) का आयोजन कर किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीणा दादा, प्रिंसिपल एवं सभी स्टाफ मेंबर्स की देख रेख में हुआ।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रुप के वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा थे जिनका स्वागत कॉलेज समूह स्टाफ मेंबर्स द्वारा उन्हें तोहफे में पौधे देकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा ज्योति प्रजलित कर की गई।

Fresher Party Taroof Organized at ST. Soldier CO- ED College
Fresher Party Taroof Organized at ST. Soldier CO- ED College

कॉलेज को हर प्रकार की सुविधाएं प्राप्त करता है

कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीणा दादा ने स्वागत भाषण के साथ मुख अतिथि का स्वागत भी किया और बताया की कैसे ग्रुप उनके साथ हमेशा खड़ा रहता है, और जब भी कॉलेज को हर प्रकार की सुविधाएं प्राप्त करता है।

Fresher Party Taroof Organized at ST. Soldier CO- ED College
Fresher Party Taroof Organized at ST. Soldier CO- ED College

कॉलेज में नव प्रवेश विद्यार्थियों की उत्तेजना उनके द्वारा सजाये गए कॉलेज से दिख रही थी। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों द्वारा शपथ समारोह भी हुआ तत पश्चात ज्ञान, बुद्धि, समझ की देवी माँ सरस्वती की पूजा कर की गई।

Fresher Party Taroof Organized at ST. Soldier CO- ED College
Fresher Party Taroof Organized at ST. Soldier CO- ED College

मिस फ्रेशर का ख़िताब भावना

छात्रों ने बहुत सारी सांस्कृतिक प्रदर्शनी की, जिसमे छात्रों द्वारा गिद्दा, भांगड़ा, गीत आदि गाये गए यही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम में छात्रों ने इस समाज पर फ़िज़ियोथेरेपिस्ट की ख़ास भूमिका को एक स्किट के माध्यम से बताया। इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर का ख़िताब भावना को एवं मिस्टर फ्रेशर का खिताब मोक्ष को मिला।

Fresher Party Taroof Organized at ST. Soldier CO- ED College
Fresher Party Taroof Organized at ST. Soldier CO- ED College

ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने कोर्ट सेरेमनी में लगभग 40 विद्यार्थियों को कोर्ट एवं उपहार दिए और सभी विद्यार्थियों को जीवन में शिक्षा का महत्व बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *