Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराया, कांस्य पदक अपने नाम किया

Purnima Sharma
5 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Paris Olympics 2024: पेरिस ओलिंपिक 2024 में आज भारत व स्पेन (India Vs Spain) के बीच हाकी मैच हुआ, जिसमें भारतीय हाकी टीम (Indian Hockey Team) ने स्पेन के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

भारत ने 2-1 से बढ़त हासिल कर कांस्य पदक (Bronze Medal) पर कब्जा जमाया है। भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला हारकर ब्रॉन्ज मेडल के लिए स्पेन के खिलाफ आज मैदान में उतरी तथा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से 2-1 की बढ़त हासिल की।

श्रीजेश का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला

ओलिंपिक का यह ब्रॉन्ज मेडल मैच गोलकीपर श्रीजेश (Goalkeeper Sreejesh) का आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला था। उन्होंने ओलिंपिक से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था।

श्रीजेश ने ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 11 पेनल्टी कॉर्नर सेव किए थे। यह मैच पेनल्टी शूटआऊट में गया था, इसमें भी उन्होंने 2 शानदार सेव किए थे। इंडियन टीम ने ओलिंपिक में लगातार दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता है। टोक्यो में इंडिया ने जर्मनी को हराकर ब्रॉन्ज जीता था।

ओलिंपिक में हॉकी का 13वां मेडल जीता

भारतीय टीम ने ओलिंपिक गेम्स में हॉकी में 13वां मेडल जीता है। यह टीम का चौथा ब्रॉन्ज मेडल है। इससे पहले टीम 8 गोल्ड और एक सिल्वर जीत चुकी है।

Indian captain Harmanpreet lifted goalkeeper PR Sreejesh on her shoulders.
Indian captain Harmanpreet lifted goalkeeper PR Sreejesh on her shoulders.

कांस्य पदक अपने नाम किया

इस पूरे मैच में जालंधर से खेल रहे 4 खिलाड़ियों सहित पंजाब के सभी खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई तथा अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर कांस्य पदक अपने नाम कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस पूरे मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने 2 गोल दागे तथा भारत को 2-1 की बढ़त दिलाकर कांस्य पदक जीतने में अपना अहम रोल निभाया। भारत के लिए हरमनप्रीत ने 30वें और 34वें मिनट में गोल दागे।

Hockey Player
hockey players

बैक टू बैक मेडल

इस तरह 52 साल बाद लगातार दो ओलंपिक में बैक टू बैक मेडल आया है। इससे पहले 1968 मैक्सिको ओलंपिक और 1972 म्यूनिख ओलंपिक में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

इस तरह मौजूदा ओलंपिक में भारत के पदकों की संख्या चार हो चुकी है। इससे पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने भारत को हराकर 60 साल बाद गोल्ड मेडल जीतने का ख्वाब तोड़ा था।

Paris Olympic 2024
Paris Olympic 2024

भारत ने लगातार आक्रमण किए

शुरुआती 10 मिनट के खेल में भारत ने लगातार आक्रमण किए। इस दौरान भले ही कोई पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला, लेकिन भारत ने एक फील्ड गोल्ड का सुनहरा मौका भी गंवा दिया।

After winning the match, Indian goalkeeper PR Sreejesh lay down on the field and the rest of the players climbed on top of him.
After winning the match, Indian goalkeeper PR Sreejesh lay down on the field and the rest of the players climbed on top of him.

पहले क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई, लेकिन दूसरा क्वार्टर भारत के लिए बुरी खबर लेकर आया। 18वें मिनट में स्पेन को पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिस पर मार्क मिरेल्स ने कोई गलती नहीं की और टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर गोल करते हुए स्पेन को 1-0 की लीड दिला दी।

PM मोदी ने दी बधाई

जालंधर के ये चार खिलाड़ी

बता दें कि आज के मैच में जालंधर के चार खिलाड़ियों मनप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, हार्दिक सिंह व सुखजीत सिंह और हरमनप्रीत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया व कांस्य पदक के अपने नाम करने में अहम भूमिका निभाई।

Hockey team win against spain in Paris Olympics 2024
Hockey team win against spain in Paris Olympics 2024

मनप्रीत सिंह, जोकि जालंधर के गांव मिट्ठापुर के रहने वाले हैं और भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं और सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं ने अपना चौथा ओलिंपिक खेला। वहीं मनदीप सिंह ने भी टीम की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई है। हरमनप्रीत जोकि अमृतसर के रहने वाले हैं तथा इस पूरे मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पूर्णिमा शर्मा है, और मैं भारत के पंजाब में जालंधर की रहने वाली हूँ। मैं 2021 से ब्लॉगिंग कर रहा हूं। मैं अब dailysamvad.com के साथ सहयोग करने का अवसर पाकर उत्साहित हूं। आप sharmapurnima897@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से मुझसे संपर्क कर सकते हैं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *