Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने NRI भाईचारे को दिया बड़ा तोहफा, नई दिल्ली के हवाई अड्डे पर ‘पंजाब सहायता केंद्र’ समर्पित

k.roshan257@yahoo.com
4 Min Read
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket

डेली संवाद, नई दिल्ली। Punjab News: दुनिया भर में बसे पंजाबी भाईचारे को बड़ी सुविधा प्रदान करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज यहां के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के टर्मिनल-3 पर ‘पंजाब सहायता केंद्र’ (Punjab Help Center) के नाम से उच्च स्तर का एनआरआई (NRI) सुविधा केंद्र लोगों को समर्पित किया।

यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े

इस सहायता केंद्र की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पंजाब इस प्रकार की पहल करने वाला देश का पहला राज्य है, जिससे राज्य सरकार की एनआरआई समुदाय की सहायता और सहयोग करने की दृढ़ प्रतिबद्धता प्रकट होती है।

Punjab News
Punjab News

केंद्र 24 घंटे कार्यशील रहेगा

उन्होंने कहा कि यह केंद्र 24 घंटे कार्यशील रहेगा और इस टर्मिनल पर आने वाले एनआरआई और अन्य यात्रियों को सहायता प्रदान करेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस केंद्र के पास दो इनोवा गाड़ियाँ होंगी, जो यात्रियों को पंजाब भवन या अन्य निकटवर्ती स्थानों पर पहुंचाने में सहायता करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यात्री या उनके रिश्तेदार किसी भी समय उड़ानों के आने, उड़ानों के समय, टैक्सी सेवा, हवाई अड्डे पर खो गए सामान की जानकारी के लिए या अन्य सहायता के लिए इस केंद्र तक पहुँच सकते है। उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की आपात स्थिति आती है तो नई दिल्ली स्थित पंजाब भवन, कापरनिकस मार्ग में कुछ कमरे भी यात्रियों और उनके रिश्तेदारों को दिए जाएंगे।

Punjab Help Center Delhi
Punjab Help Center Delhi

सहायता के लिए 011-61232182 पर संपर्क

भगवंत सिंह मान ने कहा कि किसी भी सहायता के लिए 011-61232182 पर संपर्क किया जा सकता है। महिला पहलवान विनेश फोगाट की घटना के बारे में सहायक स्टाफ की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना ने पूरे खेल जगत को आहत किया है।

उन्होंने कहा कि इस घटना ने लाखों खेल प्रेमियों के दिलों को गहरी ठेस पहुंचाई है, जिस कारण इसकी निष्पक्ष जांच करवाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि इस जांच से न केवल लोगों का पूरे ढांचे में विश्वास बहाल होगा, बल्कि इस घटना की असली सच्चाई भी सामने आएगी।

फोगाट के स्टाफ की भूमिका संदिग्ध

भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि फोगाट के स्टाफ की भूमिका भी संदिग्ध है क्योंकि उन्होंने निर्धारित सीमा के भीतर पहलवान का वजन नियंत्रित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना ने बड़े सवाल खड़े किए है और निष्पक्ष जांच के माध्यम से इनका जवाब दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों जैसे महत्वपूर्ण मुकाबले, जहाँ देश का सब कुछ दांव पर लगा हो, में 100 ग्राम वजन नियंत्रित करना बहुत बड़ा मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सहायक स्टाफ की विफलता है क्योंकि ऐसे मामलों का ध्यान रखना उनकी जिम्मेदारी है।

वाहनों की निर्विघ्न एंट्री का मसला

एक अन्य सवाल के जवाब में भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब से राष्ट्रीय राजधानी आने वाले वाहनों की निर्विघ्न एंट्री का मसला जल्द हल कर लिया जाएगा क्योंकि अब म्युनिसिपल कॉरपोरेशन, दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी सत्ता में है।

अवैध कालोनी में देर रात हुआ हंगामा, देखें

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *